-प्रो एसएन संखवार के आईएमएस बीएचयू जाने के चलते रिक्त हुआ था पद

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बीके ओझा को संस्थान के हॉस्पिटल गांधी मेमोरियल एवं सम्बद्ध चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) बनाया गया है। डॉ एसएन संखवार के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के निदेशक पद पर नियुक्ति होने के बाद यह पद रिक्त हुआ था।
पूर्व में अधीक्षक पद पर कार्यरत रह चुके डॉ ओझा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद की जिम्मेदारी देते हुए कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने जारी कार्यालय आदेश में कहा है कि वर्तमान में न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रो ओझा सीएमएस का भी कार्यभार सम्भालेंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times