Friday , April 26 2024

केजीएमयू को मिला 50 यूनिट से ज्‍यादा रक्‍त व 10 यूनिट प्‍लाज्‍मा

-राष्‍ट्रीय स्‍वैच्छिक रक्‍तदान दिवस पर आयोजित किये गये शिविर

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा राष्‍ट्रीय स्‍वैच्छिक रक्‍तदान दिवस (1 अक्‍टूबर) पर एक प्लाज्मा दान और दो राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 50 से ज्‍यादा यूनिट रक्‍त तथा 10 प्‍लाज्‍मा दान किये गये।

यह जानकारी देते हुए ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग व केजीएमयू प्‍लाज्‍मा बैंक की इंचार्ज डॉ तूलिका चन्‍द्रा ने बताया कि अमर उजाला फाउंडेशन और रक्‍तपूरक चेरिटेबिल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इन शिविरों में कोविड प्रोटोकॉल थर्मल स्‍क्रीनिंग, मास्‍क पहनना, सोशल डिस्‍टेंसिंग, सैनिटाइजेशन का पालन किया गया।

रक्‍त और प्‍लाज्‍मा दान देने वालों को प्रोफेसर तूलिका चंद्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दानकर्ताओं में केजीएमयू के क्‍लीनिकल हेमेटोलॉजी के जेआर डॉ रजत चौधरी, दो एसआर डॉ अवनीश शुक्ला और डॉ दुर्गा और तीन पत्रकार अनुज टंडन, विवेक राय, जितेश अवस्थी और इंजीनियर रंजन दीक्षित शामिल रहे। डॉ तूलिका चन्‍द्रा ने बताया कि अब तक 216 लोग प्‍लाज्‍मा दान कर चुके हैं।

इस मौके पर अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से कुलदीप तिवारी, नरेंद्र, कुलदीप सिंह तथा रक्तपूरक चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष बलराज ढिल्लन भी उपस्थित रहे।