-बैंक को मिला पांच और कोरोना से स्वस्थ हो चुके लोगों का प्लाज्मा
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (के जी एम यू) के पांच हेल्थ वर्कर्स ने आज कोरोना के इलाज में कारगर प्लाज्मा यहां के ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग स्थित प्लाज्मा बैंक में दान दिया। ये वे कर्मचारी हैं जो कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। प्लाज्मा बैंक प्रभारी व ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ तूलिका चंद्रा ने दानकर्ताओं को सार्टीफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया, साथ ही अपील की कि इस नेक कार्य के लिए जितने ज्यादा लोग सामने आयेंगे उतना ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई आसान होगी।
केजीएमयू की कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने बताया कि कर्मचारी पूरे जीजान से कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे हैं, इसी क्रम में प्लाज्मा दान के लिए कर्मचारी आगे आये और कोरोना को हराने वाले इन योद्धाओं ने अपना-अपना प्लाज़्मा दान किया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के उपरांत तन्मय माझी, लाल बहादुर, अमलेश, राकेश, राहुल तिवारी, सुशान्त रस्तोगी, सुहैल हैदर, अंतश शुक्ला, डॉ नियतांक, डॉ अगस्त्य, प्रियंका आदि ने एंटीबॉडी जांच करायी थी। इनमें एंटीबॉडी पॉजिटिव आने पर तन्मय मांझी, सुहैल हैदर जैदी, अमलेश कुमार, सुशांन रस्तोगी व डॉ नियतांक ने प्लाज्मा डोनेट किया।
प्लाज़्मा डोनेट करने वाले योद्धाओं की कॉउंसलिंग करने में विभाग के डॉ प्रदीप मौर्य, डॉ अनुराग, काउन्सलर दीपाली श्रीवास्तव, तकनीशियन सुनील एवं संयुक्त मंत्री छोटेलाल का बड़ा योगदान रहा।
प्रदीप ने कर्मचारी परिषद की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ तूलिका चंद्रा को उनके द्वारा संस्थान एवं मरीज हित मे किये जा रहे अतुलनीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही कर्मचारीगणों द्वारा निरंतर किये जा रहे अनूठे प्रयास एवं कड़ी मेहनत की भी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।