लखनऊ। लखनऊ के गोसाईंगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार 18 जुलाई को समय से पूर्व जन्मे बच्चों के लिए बनायी गयी कंगारू केयर यूनिट का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस बाजपेई ने किया।
डॉ बाजपेई ने अपने सम्बोधन में कहा यह यूनिट न केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म लेने वाले बच्चों वरन विकास खंड में संचालित अन्य प्रसव केंद्रों जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र तथा निजी चिकित्सालयों में जन्म लेने वाले कम वजन एवं समय से पूर्व जन्मे बच्चों को भी सुविधा प्रदान करेगी। सीएमओ ने अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीसीपीएम तथा एएनएम व आशाओं को इस यूनिट के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर कम्युनिटी इम्पावरमेंट लैब के प्रशिक्षकों द्वारा समस्त स्टाफ नर्स, एएनएम व आशा संगिनी तथा आशा बहुओं के लिए कंगारू मदर केयर के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times