Thursday , August 14 2025

जेकेआईटीई फार्मेसी कॉलेज ने मनाया छात्रों की उपलब्धियों का जश्न

-एक छात्र ने पूरे एकेटीयू में हासिल किये सर्वोच्च अंक

सेहत टाइम्स

लखनऊ। जे.के.आई.टी.ई. फार्मेसी कॉलेज, उमरा तिराहा, लखनऊ में आज 13 अगस्त को छात्रों की असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। कॉलेज के बी.फार्मा एवं डी.फार्मा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है।

यह जानकारी कॉलेज द्वारा जारी विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया है कि इनमें प्रमुख रूप से 2024-2025 शैक्षणिक सत्र में असद अहमद ने एकेटीयू में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हैं, जबकि कई छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि औसत परिणाम दर 90% से अधिक रही। इसके अतिरिक्त छात्रों ने फार्मास्युटिकल रिसर्च, क्लिनिकल प्रैक्टिस और इनोवेशन प्रोजेक्ट्स में सराहनीय योगदान दिया।

इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक डॉ जे. पी. गुप्ता ने कहा कि असद अहमद की उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह हमारे संस्थान की गुणवत्ता और शिक्षण प्रणाली की सशक्त पहचान है। उन्होंने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए, साथ ही, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए. के. गुप्ता ने घोषणा की कि आगामी सत्र में छात्रों के लिए रिसर्च स्कॉलरशिप, इंडस्ट्री इंटर्नशिप और स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.