Friday , March 29 2024

सुषुम्ना, पिंगला और इड़ा नाड़ि‍यों से कुंडली जागृत करना संभव

-समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन और सहज योग केंद्र के संयुक्‍त तत्‍वावधान में योग शिविर का आयोजन

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन और सहज योग केंद्र लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में समर विहार कॉलोनी, आलमबाग, लखनऊ के सेंट्रल पार्क में सहज योग का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहज योग केंद्र की योगाचार्य ज्योति शर्मा ने बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय निवासियों को सहज योग कराते हुए बताया कि सुषुम्ना, पिंगला और इड़ा नाड़ि‍यों से कुंडली जागरण किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सहजयोग एक जीवंत क्रिया है जिसमे शरीर की अंदर की शक्ति का योग प्रकृति में व्याप्त परमात्मा की प्रेम शक्ति से हो जाता है। समर विहार वेलफयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह एबट ने उपस्थित जन समूह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अगर आप को रोगमुक्त जीवन जीना है तो आपको नियमित योगाभ्यास की आदत डालनी चाहिए। योग हमे खुद से मिलाता है और योग ही ईश्वर की अनुभूति कराता है। उपस्थित जनसमूह को उन्होंने सूचित किया कि समर विहार कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में प्रातः वर्षों से सामूहिक प्राणायाम और योग का सामूहिक अभ्यास किया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद और समाजसेवी गिरीश मिश्रा ने अपने संबोधन में योग से होने वाले विभिन्न लाभों पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.