-कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बताया
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने केंद्रीय सरकार के बजट को कर्मचारियों के लिए पूरी तरह निराशाजनक बताते हुए इसकी निंदा की है ।
यहां जारी एक बयान में इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्र एवं महासचिव प्रेमचंद्र ने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2022 -23 के लिए प्रमुख बजट को कर्मचारियों के लिए पूरी तरह से निराशाजनक बताया है । नेताद्वय ने कहा है कि यह पूंजीवादी व्यवस्था का बजट है । पूरी व्यवस्था को निजीकरण की तरफ ले जाने वाला है ।
श्री मिश्र ने कहा कि काफी संख्या में कर्मचारी वेतन वृद्धि एवं महंगाई भत्ते की किस्तों को काटना, जो आयकर की छूट में आते थे, अब वे भी वंचित रह जाएंगे। ज्ञात हो इप्सेफ ने 10 लाख तक की छूट, पुरानी पेंशन बहाली व फ़्रीज़ डी ए का भुगतान की मांग की थी। इप्सेफ ने वित्त मंत्री से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।