-कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत दिया दान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड ने आज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग को ब्लड बैंक उपकरण दान किए।
यह जानकारी देते हुए केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के एक हिस्से के रूप में इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग को कई जीवनरक्षक ब्लड बैंक उपकरण दान किए। इसका उद्देश्य केजीएमयू के ब्लड बैंक की मदद करना था, जो रक्त आधान सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए देश में सबसे बड़ा है।
उन्होंने लगभग 70 लाख रुपये मूल्य के ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीजर, प्लेटलेट इनक्यूबेटर और एजीटेटर, ट्यूब सीलर्स, बायोसेफ्टी कैबिनेट ब्लड बैंक को दान किए हैं। ये उपकरण ब्लड बैंक के सुचारु संचालन के लिए अनिवार्य हैं और रक्त इकाइयों और उनके घटकों के उचित भंडारण और कामकाज प्रदान करते हैं। रोगी को सुरक्षित और अच्छी गुणवत्ता वाला रक्त प्राप्त होता है जो जीवन बचाने और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए अनिवार्य आवश्यकता है।
कुलपति, ले.ज. डॉ बिपिन पुरी अग्रवाल-प्रवर्तक समूह के विशाल स्वरूप, सीईओ डीके जैन और सीएसआर प्रमुख राम कृष्ण सुब्रमण्यम द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर एचओडी ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग डॉ तूलिका चंद्रा ने रोगियों के लाभ के लिए काम करने के लिए उनके नेक भाव की सराहना की और आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी अपनी ऐसी भावना बनाये रखेंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times