-न्यू माइनर ओटी और वंशानुगत कैंसर क्लीनिक की हुई शुरुआत
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में 12 अप्रैल को न्यू माइनर ऑपरेशन थियेटर व वंशानुगत कैंसर क्लीनिक दो नई सेवाओं का उद्घाटन किया गया है।
मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार न्यू माइनर ओटी और वंशानुगत कैंसर क्लिनिक का उद्घाटन कुलपति केजीएमयू लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने कुलसचिव रेखा चौहान की उपस्थिति में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसपी जैसवार और प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के सभी संकाय सदस्यों के साथ किया।
प्रोफेसर निशा सिंह द्वारा जेनिटल कैंसर कंट्रोल यूनिट के अंतर्गत वंशानुगत कैंसर क्लिनिक के रूप में एक नई सेवा शुरू की गयी है, यह देश में अपनी तरह का पहला क्लिनिक है। बताया गया है कि स्तन डिम्बग्रंथि या एंडोमेट्रियल कैंसर वाले रोगियों या परिवार के इतिहास वाली किसी भी महिला को आनुवंशिक परीक्षण के लिए प्रशिक्षित नर्सों द्वारा परामर्श दिया जाएगा और पॉजिटिव पाये जाने पर निवारक उपचार किया जाएगा।
इसी प्रकार माइनर ओटी में की जाने वाली प्रक्रियाएं एंडोमेट्रियल, सर्वाइकल और वुल्वल या वुल्वर बायोप्सी हैं। सर्वाइकल प्री कैंसर के निदान के लिए कोलपोस्कोपी और क्रायोथेरेपी और थर्मोब्लेशन द्वारा इसका इलाज भी माइनर ओटी में किया जाएगा। इन सेवाओं से वंशानुगत कैंसर रोगियों और उनके परिवारों को बहुत लाभ होगा।