Monday , September 16 2024

यूपी में कोरोना के नये मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा पांच सौ से कम हुआ

-बीते 24 घंटों में प्रदेश में 487 नये मरीज मिले, लखनऊ में 117

-कोविड से प्रदेश में 15 तथा लखनऊ में चार और लोगों की मौत

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की त्रासदी झेल रहे उत्‍तर प्रदेश में प्रतिदिन मिलने वाले नये कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 जनवरी को पांच सौ से नीचे आ गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 487 नये मामले सामने आये हैं जबकि इस दौरान 15 लोगों की मौत हुई है। बात अगर राजधानी लखनऊ की करें तो यहां यह संख्‍या अभी भी सौ से ऊपर है, लखनऊ में इस दौरान 117 नये मरीजों का पता चला है, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस अवधि में लखनऊ में 199 तथा पूरे प्रदेश में 879 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्‍चार्ज भी किया गया है, यानी ठीक होने वालों की संख्‍या संक्रमित होने वालों की संख्‍या से ज्‍यादा ही है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,38,009 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,57,07,811 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 487 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 10,132 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,746 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक 3,47,975 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं, जिसमें से 3,44,229 लोगों की होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,010 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,75,980 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 96.86 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,82,500 क्षेत्रों में 5,05,942 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,35,024 घरों के 15,18,25,459 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,002 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,85,641 लोगों ने ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं।

क्लिक करें और पढ़ें-मकर संक्रांति पर इस शुभ मुहूर्त में करें खिचड़ी का दान