Saturday , November 23 2024

शहीद कोरोना योद्धा चिकित्‍सकों के परिवारों की आर्थिक मदद को बढ़े आईएमए के हाथ

-आईएमए लखनऊ के पदाधिकारी व सदस्‍यों ने की दान देने की शुरुआत

से‍हत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (यू पी आई एम ए) ने वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आकर प्राण गंवाने वाले वीर कोरोना योद्धा चिकित्सकों के परिवारों को आर्थिक मदद के लिए धनराशि जुटाने का निर्णय‍ लिया है, इसके लिए सभी सदस्यों अपना सहयोग देने की अपील की है।

आई एम ए, लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉ पी के गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आई एम ए लखनऊ शाखा ने भी इसमें अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। सोमवार 14 दिसम्‍बर को आईएमए लखनऊ की ओर से अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव तथा सेक्रेटरी डॉ जे डी रावत ने पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि देकर इसकी शुरुआत की है।

उन्‍होंने बताया कि डॉ रमा व डॉ जेडी रावत के साथ ही आई एम ए के अन्‍य पदाधिकारियों व सदस्‍यों ने भी अपना-अपना योगदान दिया है, इनमें डॉ ए एम खान, डॉ रुखसाना खान, डॉ पी के गुप्ता, डॉ जीपी सिंह, डॉ निधि निरंजन, डॉ वारिजा सेठ, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ नईम अहमद शेख, डॉ विनीता मित्तल और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने पांच-पांच हजार रुपए तथा डॉ एचके मिश्रा ने 10,000 रुपये की धनराशि दी है। इसके अतिरिक्‍त डॉ उदिता दीवान व डॉ दीपक दीवान ने 11,000 की सहायता इस मद में जमा की है। उन्‍होंने बताया कि सहायता राशि आईएमए के बैंक एकाउंट में जमा की जा रही है।