-कोविड के चलते मौजूदा कार्यकारिणी को कार्य करने का मौका नहीं मिला
-आम सभा में बहुमत से प्रस्ताव पास करके लिया गया निर्णय
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल अगले साल 2021 के लिए भी बढ़ा दिया गया है। आईएमए की आम सभा की ऑनलाइन हुई बैठक में इस प्रस्ताव को बहुमत से स्वीकार कर लिया गया है। आज की बैठक में 46 सदस्य शामिल हुए।
यह जानकारी देते हुए आईएमए सचि⏦व डॉ जेडी रावत ने बताया कि कार्यकारिणी और आम सभा की बैठक आज 8 नवम्बर को बुलायी गयी थी। बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया कि एसोसिएशन की संविधान सभा के निर्णय के अनुसार मौजूदा कार्यकारिणी को कोविड-19 महामारी में लगे प्रतिबंधों के चलते कार्य करने का अवसर नहीं मिल सका, इसलिए क्यों न इस सत्र को जीरो मानते हुए डॉ रमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चुनी गयी मौजूदा कार्यकारिणी को ही अगले साल के लिए जारी रखा जाये और इस साल कोई चुनाव न कराये जायें। जानकारी में आया है कि कुछ सदस्य इससे असहमत थे लेकिन ज्यादातर सदस्यों की राय यही थी कि वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया जाये।
ज्ञात हुआ है कि आईएमए की प्रदेश कार्यकारिणी में भी इस साल नये चुनाव न कराने का निर्णय लेते हुए मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। डॉ रावत ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी से भी लखनऊ कार्यकारिणी को अगले साल के लिए जारी रखने की अनुमति ले ली गयी है।
बताया जाता है कि बहुमत से इस बात पर सहमति बनी कि का असर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की लखनऊ शाखा द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर भी पड़ा है। इनडोर, आउटडोर गतिविधियों में पडइस वर्ष होने वाले वार्षिक चुनावों को स्थगित कर दिया गया है, आईएमए की संविधान समिति द्वारा लिये गये निर्णय को आईएमए की आम सभा ने बहुमत से पारित कर दिया। इस प्रकार वर्ष 2020 के लिए चुनी गयी टीम ही वर्ष 2021 में भी कार्य करेगी। पिछले वर्ष प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ मनीष टंडन अब वर्ष 2022 में पदासीन होंगे।
मौजूदा कार्यकारिणी जो 2021 में भी कार्य करेगी
अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव
सचिव डॉ जेडी रावत
उपाध्यक्ष डॉ मनोज अस्थाना
डॉ एसएन संखवार
डॉ विनीता मित्तल
वित्त सचिव डॉ अलीम सिद्दीकी
संयुक्त सचिव डॉ अमित अग्रवाल
डॉ अजय कुमार वर्मा
डॉ संजय सक्सेना
डॉ वारिजा सेठ
संपादक डॉ सरिता सिंह
कार्यकारिणी सदस्य डॉ प्रांजल अग्रवाल
डॉ अनंत शील चौधरी
डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी
डॉ मनीषा भार्गव
डॉ निधि निरंजन
डॉ आरबी सिंह
डॉ राका प्रसाद
डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव
डॉ अंजना सिंह
डॉ ऋतु सक्सेना
डॉ शशि राय
डॉ सुमीत सेठ
डॉ उपशम गोयल
डॉ उर्मिला सिंह
डॉ उत्कर्ष बंसल