-आठ चिकित्सकों को विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार के अलावा 52 को प्रेसीडेंशियल अप्रिसिएशन अवार्ड

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ शाखा का 26 नवम्बर को वार्षिक उत्सव आईएमए भवन रिवर बैंक कॉलोनी पर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वर्ष 2022-23 के लिए आईएमए लखनऊ शाखा पुरस्कार प्रदान किये गये।

समारोह में आये हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष डॉ जेडी रावत ने किया तथा आईएमए द्वारा किये गये वर्ष भर के कार्यों का लेखा-जोखा सचिव डॉ संजय सक्सेना ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर विभिन्न अवॉर्ड कैटेगरी के अंतर्गत आईएमए से जुड़े चिकित्सकों को पुरस्कार प्रदान किये गये। इनमें त्रिवेणी देवी राम सहाय मेमोरियल बेस्ट रिसर्च वर्कर ऑफ़ द ईयर अवार्ड डॉ अजय कुमार वर्मा को, डॉक्टर एचसी रॉय पैथोलॉजी ऑफ़ द ईयर अवार्ड डॉक्टर निशि टंडन को, डॉक्टर एचएन शिवपुरी मेमोरियल अवार्ड डॉ विजय कुमार को, नीरा नर्सिंग होम बेस्ट आईएमए मेंबर ऑफ़ द ईयर अवार्ड डॉ वीरेंद्र कुमार यादव को, प्रबोध कुमार मजूमदार मेमोरियल बेस्ट जनरल मेडिकल प्रैक्टिशनर अवार्ड डॉ केपी चंद्र को, मनोरमा अग्रवाल डायमंड जुबली सिल्वर मेडल डॉ ऋतु सक्सेना को, डॉ (श्रीमती) पीके मिश्रा, डॉ एनसी मिश्रा आउटस्टैंडिंग मेरीटोरियस सर्विस अवार्ड डॉ सतीश कुमार को तथा श्री हुकुमचंद जैन मेमोरियल अवॉर्ड फॉर कैंसर वर्क डॉ अर्पिता सिंह को प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त 52 चिकित्सकों को प्रेसीडेंशियल अप्रिसिएशन अवार्ड भी प्रदान किये गये।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times