-आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ के तत्वावधान में 6 से 9 फरवरी तक फ्री आर्थराइटिस जांच शिविर

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अगर हमने शरीर के जोड़ों पर ध्यान नहीं दिया तो आर्थराइटिस और अगर हड्डियों का ध्यान न रखा तो ऑस्टियोपोरोसिस होने की संभावना बढ़ जाती है। जोड़ों के दर्द को नजरंदाज न करें, शीघ्र ही डॉक्टर से सलाह लें। आर्थराइटिस की बढ़ती समस्या के संदर्भ में जागरूकता के लिए आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ के द्वारा चार दिवसीय आर्थराइटिस जांच शिविर लगाया गया है। 6 फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले इस शिविर में मुफ्त जांच की सुविधा है। यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हेल्थसिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर, गोमती नगर में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ के संस्थापक डॉ संदीप कपूर एवं डॉ संदीप गर्ग ने बताया कि कैंप में चिकित्सीय सलाह के अलावा मरीज विशेषज्ञ से मिलकर अपने जोड़ों संबंधी इलाज के बारे में विस्तृत चर्चा भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में आर्थराइटिस के साथ ही दूसरे रोगों (comorbidity) की पहचान, बॉडी मॉस इंडेक्स का निर्धारण की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि हेल्थसिटी हॉस्पिटल ने आर्थराइटिस संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए पिछले वर्षों में कई कार्यक्रम किए हैं। उन्होंने बताया कि आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ ने जागरूकता कार्यक्रमों में मरीज के लिए काउंसलिंग की भी सुविधा प्रदान की है। डॉ संदीप कपूर ने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों को आवश्यकतानुसार ऑपरेशन के खर्च में छूट भी प्रदान की जा सकती है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times