-केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंदिरा बेदी, आशीष विद्यार्थी, मनोज मुंतशिर सहित अनेक सितारों का रहा जमावड़ा
-बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड ने आयोजित किया ‘होम्योपैथी के सितारों का सम्मान’ समारोह

सेहत टाइम्स
लखनऊ। नवाचार और अनुसंधान के माध्यम से होम्योपैथी को आगे बढ़ाने का उद्देश्य पूरा करने के लिए बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड ने होम्योपैथी के क्षेत्र के अग्रदूतों के असाधारण योगदान का जश्न मनाते हुए नयी दिल्ली में ‘होम्योपैथी के सितारों का सम्मान’ समारोह आयोजित किया। समारोह में होम्योपैथी के क्षेत्र के अग्रणी चिकित्सकों को होम्योपैथी पुरोधा सम्मान 2025 प्रदान किया गया, सम्मानित चिकित्सकों में लखनऊ के इन्दिरा नगर स्थित मारुति होम्यो क्लीनिक के संस्थापक तथा अथक परिश्रम और लगन के चलते फर्श से अर्श तक पहुंचे डॉ पीके शुक्ला भी शामिल हैं। डॉ शुक्ला को यह सम्मान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया।


बीती 4 मार्च को नयी दिल्ली के होटल ताज महल में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और आयुष मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव के साथ ही सांसद राजेश वर्मा, अभिनेत्री मंदिरा बेदी, बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी तथा चर्चित कवि मनोज मुंतशिर भी शामिल रहे। नितिन गडकरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि होम्योपैथी ने सुरक्षित और प्रभावी उपचार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी विश्वसनीयता और पहुंच बढ़ाने के लिए समर्पित पेशेवरों को अथक परिश्रम करते देखना उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि सरकार वैकल्पिक चिकित्सा को बढ़ावा देने वाली पहलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे सभी के लिए एक स्वस्थ और समग्र भविष्य सुनिश्चित हो सके।
बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह समारोह केवल पिछली उपलब्धियों की मान्यता नहीं है, बल्कि होम्योपैथी के भविष्य के लिए प्रतिबद्धता है। हम अभूतपूर्व शोध, सुलभ उपचार और समग्र उपचार में अटूट प्रयासों के माध्यम से होम्योपैथी की वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करने के लिए समर्पित हैं।
