रोगों से बचाव एवं उनके उपचार को विकल्प के रूप में स्थापित करने की रूपरेखा रखी जायेगी
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस सोसाइटी के तत्वावधान में होम्यो-पीडियाकान का आयोजन 15 सितम्बर, को होटल लीनेज, गोमती नगर लखनऊ में किया जा रहा है जिसमें होम्योपैथी द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल विषय पर आयोजित संगोष्ठी में होम्योपैथी के विशेषज्ञ होम्यापैथी के माध्यम से बच्चों की सेहत की देखभाल पर व्यापक मंथन कर होम्यापैथी को बच्चों की बीमारियों से बचाव एवं उनके उपचार को विकल्प के रूप में स्थापित करने की रूपरेखा तय करेंगे।
यह जानकारी पीडियाकॉन के संयोजक डा0 अनुरुद्ध वर्मा ने दी है उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक सत्रों में वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा0 सलमान खान बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति-चुनौतियां एवं सम्भावनायें, जयपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो0 जे0 डी0 दरियानी होम्यापैथी द्वारा बच्चों की चिकित्सा की तकनीकी, हरियाणा के डा0 नवनीत विडानी बच्चों की व्यवहारगत समस्याओं का होम्योपैथिक निदान, दिल्ली के डा0 आदित्य कौशिक, प्वाइंटर टू चिल्ड्रेन होम्योपैथिक रेमेडीज, कानपुर के डा0 हर्ष निगम बच्चों के रोगों के उपचार में होम्योपैथी की कार्यकारिता, एच.डी.आर.आई. पूर्व सहायक निदेशक डा0 जे0 पी0 सिंह बच्चों के रोगों की होम्योपैथी द्वारा रोकथाम एवं रायबरेली के डा0 आर0 के0 श्रीवास्तव कार्नियल डिटैचमेन्ट के होम्योपैथिक उपचार पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।