-प्रदेश में 24 घंटों में 5776 नये मरीज, 73 लोगों की मौत
-44,448 लोग हुए डिस्चार्ज, ठीक होने वालों की संख्या हुई 1,85,812

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मीटर की रफ्तार अभी थमती नहीं दिख रही है। रोजाना मिलने वाले नए मरीजों का आंकड़ा साढ़े पांच हजार के आसपास बना हुआ है। आज 3 सितंबर को जारी बीते 24 घंटों की रिपोर्ट में राज्य में 5776 नए संक्रमित लोगों की पहचान हुई है जबकि इस अवधि में 76 लोगों की दुखद मौत भी हुई है। राजधानी लखनऊ अभी भी मरीजों की संख्या में नंबर एक पर चल रहा है, यहां एक दिन में 823 नए मरीज मिले हैं जबकि 13 लोगों की मौत हुई है।


शासन द्वारा दी गई सूचना के अनुसार मरने वालों में लखनऊ में 13, कानपुर नगर में पांच, प्रयागराज में तीन, गोरखपुर में दो, वाराणसी में 3, गाजियाबाद में एक, गौतम बुद्ध नगर में एक, मुरादाबाद में दो, मेरठ में तीन, झांसी में तीन, सहारनपुर में दो, बलिया में 4, देवरिया में एक, बाराबंकी में तीन, जौनपुर में दो, शाहजहांपुर में एक, महाराजगंज में एक, आगरा में एक, गाजीपुर में दो, गोंडा में दो, मुजफ्फरनगर में एक, उन्नाव में एक, सीतापुर में एक, बहराइच में एक, सुल्तानपुर में एक, संत कबीर नगर में दो, बिजनौर में एक, प्रतापगढ़ में एक, अमरोहा में एक, बदायूं में एक, मैनपुरी में दो, रायबरेली में चार, ललितपुर में एक, बांदा में दो तथा अंबेडकर नगर में एक व्यक्ति की मौत का समाचार है। अब कुल मौतों का आंकड़ा 3691 हो गया है।
राज्य के सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बना हुआ है। सभी जिलों में नए मरीजों की मिलने का क्रम जारी है। नये मरीजों में सर्वाधिक 823 मरीज लखनऊ में पाए गए हैं जबकि सबसे कम 4 मरीज हमीरपुर में मिले हैं। जिन जिलों में 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं उनमें लखनऊ में 827 के अलावा कानपुर नगर में 347, प्रयागराज में 342, गोरखपुर में 224, वाराणसी में 217, गाजियाबाद में 183, गौतम बुद्ध नगर में 138, बरेली में 145, मुरादाबाद में 137, अलीगढ़ में 144, मेरठ में 157, सहारनपुर में 201, बाराबंकी में एक 104, अयोध्या में 123, कुशीनगर में 102 व महाराजगंज में 110 मरीज मिले हैं, जबकि शेष जिलों में मिलने वाले नये मरीजों की संख्या प्रत्येक जिले में 100 से कम है।
इस अवधि में 44,448 लोगों को और डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,85,812 हो गई है, जबकि वर्तमान में 57598 एक्टिव मरीज हैं।
