-केजीएमयू के पैथोलॉजी विभाग ने आयोजित किया तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। हीमोफीलिया एक रक्तस्राव विकार है, जिसका समय पर निदान न होने पर गंभीर जानलेवा रक्तस्राव हो सकता है।
केजीएमयू के पैथोलॉजी विभाग ने 20 मार्च को कोएगुलेशन अपडेट में सीएमई का आयोजन किया, जिसके बाद 21 और 22 मार्च को कार्यशाला का आयोजन किया गया। वार्ता में चिकित्सकों, पैथोलॉजिस्टों और रोगियों में हीमोफीलिया के शुरुआती लक्षणों, इसके निदान और प्रबंधन के बारे में व्यापक जागरूकता पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसमें आसपास के शहरों, सीएचसी, पीएचसी और डायग्नोस्टिक केंद्रों से प्रतिभागी शामिल हुए। इसका आयोजन आईएसएचबीटी और सीएमसी वेल्लोर के प्रोफेसर सुकेश नायर के सहयोग से हुआ।


एसजीपीजीआई, पीजीआई चंडीगढ़ के अतिथि वक्ताओं और पूरे भारत से 170 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, प्रो तथागत चटर्जी, प्रो सुरेश बाबू ने किया।
आयोजन सचिव डॉ. रश्मि कुशवाहा ने बताया कि पूरे भारत में 40 प्रतिभागियों को हीमोफीलिया के निदान में की जाने वाली प्रक्रियाओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य डॉक्टरों और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करना था ताकि निकट भविष्य में सभी सीएचसी और पीएचसी स्तर पर हीमोफीलिया का निदान उपलब्ध हो सके। इससे हीमोफीलिया के रोगियों को बहुत मदद मिलेगी।
