-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के कार्मिकों को मिला सामूहिक बीमा योजना का लाभ
-संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश ने जताया आभार
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों के हित में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, सामूहिक बीमा योजना को लागू किया गया, जिससे मृतक कर्मियों के आश्रितों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। 10 जनवरी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल द्वारा 30 लाख रुपये की ग्रुप टर्म बीमा राशि प्रत्येक मृतक कर्मी के आश्रित को प्रदान की गई। इस अवसर पर मृतक कर्मियों के आश्रितों को चेक सौंपते हुए डॉ. जोवल ने कहा कि यह योजना कर्मियों के प्रति एनएचएम की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का प्रतीक है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश ने इस ऐतिहासिक पहल पर मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल का हृदय से आभार व्यक्त किया।
बीमा योजना के लाभार्थी
पारुल अवस्थी (पत्नी), स्वर्गीय अमितोष अवस्थी, जनपद शाहजहांपुर।
लक्ष्मी (मां), स्वर्गीय मौसम परमार, जनपद एटा।
आदर्श मिश्रा (पुत्र), स्वर्गीय सुनीता मिश्रा, जनपद बरेली।
कौशल्या (पत्नी), स्वर्गीय निरंजन चौहान, जनपद शाहजहांपुर।
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश ने इस ऐतिहासिक पहल पर मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल का हृदय से आभार व्यक्त किया। संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2018 में ग्रुप बीमा का बजट भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था, किंतु इसे लागू करने में विभिन्न अड़चनें रही। मिशन निदेशक पद ग्रहण करने के बाद डॉ. जोवल ने इस योजना को प्राथमिकता दी और इसे सफलतापूर्वक लागू किया।
संघ ने यह भी उल्लेख किया कि इस निर्णय से कर्मचारियों के बीच एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है। साथ ही, संघ ने वेतन विसंगतियों को दूर करने और एक समुचित वेतन नीति के निर्माण हेतु मिशन निदेशक से विशेष रुचि लेने का अनुरोध किया है।
संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने डॉ. पिंकी जोवल की कार्यशैली, प्रशासनिक दक्षता और कर्मियों के हित में व्यक्तिगत रुचि के लिए उनका विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास कर्मचारियों की सुरक्षा और मनोबल को बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।