-अष्टम आयुर्वेद दिवस 2023 (10 नवंबर) के उपलक्ष्य में 29 सितंबर से आयोजित किया जा रहा है आयुर्वेद जागरूकता अभियान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अष्टम आयुर्वेद दिवस 2023 (10 नवंबर) के उपलक्ष्य में बीती 29 सितंबर से आयोजित किये जा रहे आयुर्वेद जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज 7 नवंबर को रन फॉर आयुर्वेद का आयोजन राजकीय तकमिल उत्तिब (यूनानी मेडिकल) कॉलेज एवं चिकित्सालय लखनऊ में एक नए अंदाज में किया गया, इसमें हिस्सा ले रहे छात्र-छात्राएं अपने हाथों में औषधीय पौधे उसी तरह लिए हुए थे, जैसे मशाल लिये हों । इस मौके पर आम जनमानस को औषधीय पौधों के गुणों के बारे में भी जागरूक किया गया।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक विभागाध्यक्ष डॉ मनीराम सिंह ने बताया कि दौड़ का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रोफेसर नफासत अली अंसारी तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनीराम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। समाजसेवी डॉक्टर अब्दुल कुद्दूस हाशमी, सचिव मौलाना आजाद मेमोरियल कमेटी, डॉ अब्दुल मलिक, डॉ अब्दुल खालिक, डॉ मोहम्मद इमरान खान व मोहम्मद इकबाल तथा अन्य कार्मिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद अदा किया। ज्ञात हो गत दिवस 6 नवंबर को भी राजकीय तकमिल उत्तिब (यूनानी मेडिकल) कॉलेज एवं चिकित्सालय में आयुर्वेद में ऋतुओं का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें स्नातक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।