Wednesday , October 9 2024

केजीएमयू के प्रो नवनीत कुमार बस्‍ती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य नियुक्‍त

प्रो एके त्रिपाठी को बनाया गया डॉ राम मनोहर लोहिया संस्‍थान, लखनऊ का निदेशक‍

प्रो विजय कुमार को नियुक्‍त किया गया अयोध्‍या मेडिकल कॉलेज का प्रधानाचार्य 

प्रो. नवनीत कुमार

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍व विद्यालय के एनाटमी विभाग के प्रोफेसर नवनीत कुमार को उत्‍तर प्रदेश सरकार ने स्‍वशासी राज्‍य चिकित्‍सा महाविद्यालय बस्‍ती का प्रधानाचार्य नियु‍क्‍त किया गया है।

 

स्‍वशासी राज्‍य चिकित्‍सा महाविद्यालय सोसाइटी बस्‍ती के उपाध्‍यक्ष व प्रमुख सचिव चिकित्‍सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे की ओर से जारी नियुक्ति की विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रो नवनीत कुमार की स्‍वशासी राज्‍य चिकित्‍सा महाविद्यालय बस्‍ती के प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति 5 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक, जो भी पहले हो, के लिए की गयी है।

प्रो एके त्रिपाठी                            प्रो विजय कुमार

आपको बता दें कि प्रो नवनीत कुमार के अलावा केजीएमयू के ही दो अन्‍य प्रोफेसरों क्‍लीनिकल हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो अनिल कुमार त्रिपाठी को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान का निदेशक नियुक्‍त किया गया है जबकि प्‍लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर विजय कुमार को स्‍वशासी राज्‍य चिकित्‍सा महाविद्यालय अयोध्‍या का प्रधानाचार्य नियु‍क्‍त किया गया है।