Sunday , November 24 2024

प्रकृति भारती के बैनर तले 32 गांवों में लगे नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर

-विभिन्‍न सरकारी व निजी अस्‍पतालों के चिकित्‍सकों ने गांवों में पहुंचकर शिविरों में दीं अपनी सेवाएं

लखनऊ। प्रकृति भारती के तत्‍वावधान में भौरेश्‍वर सेवा यात्रा चिकित्‍सा शिविर के क्रम में मोहनलाल गंज क्षेत्र के 32 गांवों में रविवार को नि:शुल्‍क शिविरों का आयोजन किया गया। प्रत्‍येक शिविर में औसतन सौ मरीजों का परीक्षण कर उन्‍हें परामर्श और दवाएं दी गयीं।

प्रकृति भारती के चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ के संयोजक डॉ पीके गुप्‍ता ने बताया कि प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित इन शिविरों में विभिन्‍न सरकारी व निजी अस्‍पतालों के चिकित्‍सकों ने मरीजों का परीक्षण कर उन्‍हें आवश्‍यक सलाह व दवाएं दीं। इन चिकित्‍सकों में चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ भाजपा लखनऊ के अध्‍यक्ष व प्रकृति भारती के सदस्‍य सेंट मैरी हॉस्पिटल लखनऊ व प्रीमियर डायग्नोस्टिक सेंटर के सहसंचालक डॉ शाश्वत विद्याधर ने विद्यालय न खुला मिलने के चलते पेड़ के नीचे ही बैठकर मरीजों को देखा, उनके अलावा जिन चिकित्‍सकों ने शिविरों में अपनी सेवाएं दीं उनमें राजेश्वरी हेल्थ केयर की डॉ निरुपमा, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की डॉ शशि शर्मा, डॉ प्रेम सागर, डॉ कमल सिंह, डॉ एस सागर, डॉ सिद्धार्थ पटेल, डॉ देवेश मौर्या, डॉ डीके सिंह, डॉ आरके यादव, डॉ अंकित शुक्ला, डॉ दिनेश, डॉ सौरभ, डॉ प्रमोद चौरसिया, डॉ अजय शंकर त्रिपाठी, डॉ अंजली चंद्रा, डॉ प्रमोद शुक्ला, डॉक्टर रानी अग्रवाल, डॉ अशोक, डॉक्टर आंचल केसरी, डॉ मंजेश श्रीवास्‍तव, डॉ सुधा सिंह, डॉ कुंवर विशाल, डॉ अनुराधा, डॉ अनु सिंह, डॉक्टर जी एस नेगी, डॉ हरीश, डॉक्टर ममता भंडारी, डॉ अभिषेक शुक्ला, डॉ प्रसून, डॉ विवेकानंद मिश्रा, डॉक्टर चंद्रशेखर मिश्रा, डॉ हेमंत कुमार ने भी अपनी सेवाएं दीं।

जिन गांवों में इन शिविरों का आयो‍जन किया गया उनमें डलौना, शिवढरा, करोरा, अचलीखेड़ा, कुबहरा, बालसिंहखेड़ा, करोरवा, आसलाम नगर, कमालपुर विचलिका, शाहमोहम्‍मदपुर अपैया, सलेमपुर अचाका, रत्‍नापुर, लालपुर, हरिहरपुर पटसा, नंदौली, पुरहिया, ढिघारी, बैरीसलपुर निगोहां, उदयपुर, मस्‍तीपुर, माधापुर डांडा सिकंदरपुर, कुसमौरा, गोविंदपुर, मीरानपुर, कोडरा रायपुर, भौदरी, धनुवासांड, वीरसिंहपुर, रघुनाथखेड़ा, अकबरपुर बेनीगंज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.