-नेशनल पी०एम०आर० डे के मौके पर दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पी०एम०आर० विभाग, आर०ए०एल०सी० में नवस्थापित क्रमशः “फुट लैब“ Foot Pressure Analysis System with Insole Fabrication एवं ”वर्चुअल रियलिटी लैब” Virtual Reality System for Rehabilitation का अनावरण किया गया है। नेशनल पी०एम०आर० डे के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने यहां स्थित कृत्रिम अंग वर्कशाप में फुट लैब तथा ऑक्युपेशनल थेरेपी में वर्चुअल रियलिटी लैब का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कुलपति ने अपने उदबोधन में नेशनल पीएमआर डे मनाये जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य समाज में विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों को जागरूक करते हुए उनको समाज में बराबरी के साथ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने में मदद करना है। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के जीवन के तौर तरीकों को और अधिक सुविधाजनक बनाना, उनके जीवन में आयी हुयी कठिनाइयों को दूर करने के लिए जागरूक करते रहना है। दिव्यांग जनों को जीवन के हरेक पहलू में चाहे वो सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक या सांस्कृतिक का क्षेत्र हो, अग्रसर करते रहना है।

उन्होंने कहा कि पी०एम०आर० विभाग में दिव्यांग मरीजों को अत्यधिक सुविधा देने के लिए नये-नये आधुनिक उपकरण स्थापित किये गये हैं, उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी पी०एम०आर० विभाग में दिव्यांग मरीजों की आधुनिक सुविधाओं के लिए और अधिक मॉर्डर्न उपकरण स्थापित करवायें जायेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पी०एम०आर० विभाग के हेड डा० अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि पी०एम०आर० दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोंगों को शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास के महत्व के बारे में जागरूक करना है यह दिन शारीरिक अक्षमताओं, बीमारियों या चोटों से पीड़ित लोगों के लिए कार्यक्षमता और स्वतंत्रता को बहाल करने में इस क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डालता है।
कार्यकम को सम्बोधित करते हुये प्रोफेसर डा० दिलीप कुमार ने कहा फिजिकल मेडिसिन एण्ड रिहैबिलिटेशन एक चिकित्सा विशेषता है जो शारीरिक अक्षमताओं वाले व्यकितयों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने पर केन्द्रित है, इसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार की चिकित्सा कार्यात्मक सीमाओं वाले लोगों की मदद करना है।
पी एम आर डे पर “पोस्टर प्रेजेंटेशन “ प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें एमबीबीएस छात्रों, पैरामेडिकल छात्रों एवं नर्सिंग ऑफ़िसर्स मिलाकर कुल 51 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें अंकिता गुप्ता (नर्सिंग ऑफिसर) ने प्रथम स्थान , करन (एमबीबीएस छात्र) ने द्वितीय स्थान एवं अमन (DPT छात्र) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों ही विजेताओं को कुलपति द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ रत्नेश कुमार, पूर्व विभागाध्यक्ष पी एम आर डॉ ए के अग्रवाल, राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ के पीएमआर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वी एस गोगिया, डॉ सुधीर मिश्रा, डॉ गणेश यादव, डॉ ओसामा नियाज, डॉ संदीप गुप्त, डॉ मोहित किशोर श्रीवास्तव इत्यादि ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर विभाग के सभी फ़ैकल्टी, अधिकारी, कर्मचारी, रेसिडेंट, छात्र उपस्थित रहे।
