-प्रौस्थोडोंटिक्स विभाग के डॉ बालेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ कमलेश्वर सिंह ने हासिल की उपलब्धि
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। केजीएमयू दंत संकाय डॉ बालेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ कमलेश्वर सिंह ने रिसर्च पेपर कम्पटीशन प्रतियोगिता 2021 का पहला और दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
विभागाध्यक्ष प्रो. पूरन चंद ने दोनों संकाय सदस्यों को बधाई दी और कहा कि वह विभाग को निरंतर समर्थन के लिए केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी के आभारी हैं। भारतीय प्रोस्थोडोंटिक्स सोसायटी द्वारा आयोजित शोध प्रतियोगिता के लिए पूरे भारत से कई प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं।
प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग, किंग जॉर्जेस मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के डॉ शाहिद ए शाह और डॉ बालेन्द्र प्रताप सिंह ने “प्लेटलेट रिच प्लाज्मा और अल्ट्रावायलेट रेज़ का डेंटल इम्प्लांट पर पड़ने वाले प्रभाव के जैविक और एस्थेटिक परिणाम” शोध पर 1 लाख रुपये का पहला पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी प्रकार डॉ. कमलेश्वर सिंह और डॉ पूरन चंद के शोध 3D सी0बी0सी0टी० का उपयोग करके इमीडियेट डेंटल इम्प्लांट के द्वारा हड्डी की क्वालिटी पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन पर 75000 रुपये का दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। शोध योजना प्रौद्योगिकी परिषद, यूपी द्वारा प्रायोजित की गयी थी। यह अध्ययन 3 से 6 महीने के उपचार के समय को घटाकर एक दिन कर देता है। यह सर्जरी की संख्या को भी कम करता है और रोगियों के विभिन्न कार्यों को तुरंत बहाल करता है।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने अनुसंधान में अनुकरणीय कार्य करने के लिए विभाग की सराहना की और बधाई दी।