-आरपीजी मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में कार्यशाला आयोजित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डा0 राम मनोहर लोहिया संस्थान के राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय, के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में एडवांस गायनी लैप्रोस्कोपिक सर्जरी कार्यशाला : “ईगल प्रोजेक्ट” का आयोजन किया गया। जिसमें व्याख्यान तथा लैप्रोस्कोपी और हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी की गयी।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो सीएम सिंह ने दीप जलाकर किया तथा कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा कि लेप्रोस्कोपी यानी बिना बडे़ चीरे के गंभीर ऑपरेशन संभव है। इस विधि से की गई सर्जरी से मरीज को कम दर्द, कम रक्तस्राव होता है तथा वह जल्द स्वस्थ होकर रोजमर्रा का काम जल्दी ही शुरू कर सकता है। उन्होेने स्त्री रोग मरीजों के ऑपरेशन में लेप्रोस्कोपी का महत्व व आधुनिक चिकित्सा महत्वता बताई।
इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य डा0 रेनू गहलोत, ‘‘गहलोत आए०वीं०एफ सेन्टर, कानपुर‘‘ ने इस कार्यशाला की बधाई देते हुये उन्होने सभी यू0जी0,पी0जी0 व फैकल्टी को इस विधि का ज्यादा प्रयोग करने पर बल दिया। डा0 श्रीकांत ओहरी ने समस्त चिकित्सकों को स्वतन्त्र रूप से इस नवीन पद्धति से इलाज करने के लिए प्रोत्साहित किया।

डा0 आकांक्षा, कोआर्डिनेटर वर्कशॉप ने चिकित्सकों को इस विधि से प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया।
स्त्री एवं प्रसूति रोग की विभाध्यक्ष प्रो0 नीतू सिंह ने लैप्रोस्कोपिक वर्कशॉप के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि लैप्रोस्कोपिक विधि अधिक से अधिक चिकित्सक एडॉप्ट करें ताकि कामकाजी व गरीब लोग भी इस फायदेमंद सर्जरी का लाभ उठा सकें। इस कार्यशाला का उद्देश्य समस्त चिकित्सक, रेजीडेन्ट डाक्टरों को लेप्रोस्कोपी प्रशिक्षण देना है जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीज इस आधुनिक विधि से मरीजों का इलाज हो सके।
इस कार्यक्रम में डा0 अरविंद सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, डा0 श्रीकेश सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, डा0 आकांक्षा, डा0 पूजा गुप्ता, डा0 मालविका मिश्रा, डाॅ0 देवयानी मिश्रा, डाॅ0 नीति सिंह, डा0 रूपिता कुलश्रेष्ठ, डाॅ0 नमिता दोहरे, डा0 दीपमाला मोदी, डाॅ0 विशि रावत, डाॅ0 शालिनी वी. सिंह, रेजीडेन्ट डाक्टर्स, समस्त नर्सिंग स्टाॅफ, व कर्मचारी उपस्थित थे।

