Saturday , November 23 2024

कोविड काल में रखे कर्मचारियों ने कहा, हमें नौकरी से निकालें नहीं, कहीं एडजस्‍ट कर दें

-उप मुख्‍यमंत्री से मिलकर इस आशय की मांग वाला पत्र सौंपकर किया अनुरोध

-मजदूर संघ व संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ का मिला साथ

-कोविड काल में रखे गये अस्थाई कर्मचारियों ने की प्रदेश सरकार से मांग

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। की है कि हम सभी कर्मचारियों का समायोजन राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रमों तथा नवनिर्मित चिकित्‍सा महाविद्यालयों में की जाये, जिससे जहां विभाग को अनुभवी कर्मचारी मिल सकें वहीं इन कर्मचारियों को भी पुन: बेरोजगारी का सामना न करना पड़े। इस सम्‍बन्‍ध में इन कर्मचारियों ने विभागीय मंत्री व प्रदेश के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर पत्र सौंपते हुए समायोजन का अनुरोध भी किया।

यह जानकारी देते हुए कर्मचारियों के नेता भारतेन्‍दु मिश्रा ने विज्ञप्ति में बताया है कि यह मांग कोविड काल में रखे गये अस्‍थायी कर्मचारियों की आज 10 सितम्‍बर को संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के बैनर तले भारतीय मजदूर संघ लखनऊ कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में रखी गयी। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री राम निवास सिंह एवं संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय उपस्थित रहे। बैठक में कहा गया कि कोविड काल में रखे गये अस्‍थायी कर्मचारियों का विगत तीन माह से सेवा विस्तार उपमुख्यमंत्री से निर्देश के उपरांत हुआ है, लेकिन कर्मचारियों की मांग है कि हम सबका समायोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत नियमित रूप से किया जाना चाहिेये। आज की बैठक से पूर्व उपमुख्यमंत्री के आवास पर भी उपस्थित होकर उन्हें पत्र देकर यही अनुरोध किया गया है।

बैठक में उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री राम निवास द्वारा कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया कि आपकी बात मुख्यमंत्री तक पूर्व में पहुंचाई गई थी जिसके परिणाम स्वरूप सेवाविस्तर किया गया है, अब आगे समायोजन के लिए संघ पुनः प्रयास कर समस्याओ का समाधान कराएगा।

योगेश उपाध्याय द्वारा बताया गया कि पूर्व में यूपीएचएसएसपी के कार्मिकों का समायोजन 2019 में एनएचएम में हुआ है, ऐसे में वर्तमान में कोविड कार्मिक का समायोजन भी किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि चिकित्सक पैरामेडिकल (स्टाफ नर्स, लैब टेक, ओटीटेक ) वार्ड ब्वॉय कंप्यूटर ऑपरेटर का समायोजन एनएचएम में माइक्रोबायोलाजिस्ट और NMS का समायोजन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मेडिकल कालेज के लैब में तथा शेष अन्य का नव संचालित  IPH ( Integrated Public Health )  लैब जो जनपद ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के लैब का संचालन करेगा, में भी किया जा सकता है संघ द्वारा कर्मचारियों को आश्वस्‍त किया गया है कि संघ सरकार स्तर पर मुलाकात कर कार्मिकों की समस्याओं का समाधान कराएगा तथा 27 सितंबर होने वाली रैली में सभी को प्रतिभाग करने के लिए कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.