Thursday , April 25 2024

आईवरमेक्टिन टेबलेट्स की कमी न होने देने का भरोसा दिया दवा व्‍यापारियों ने

-कोविड के इलाज में दी जाने वाली गोलियों की उपलब्‍धता को लेकर डीएम ने बुलायी बैठक

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित व्‍यक्ति के उपचार में प्रयोग में लायी जा रही औषधि आईवरमेक्टिन टेबलेट की आपूर्ति को लेकर आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज बैठक हुई।

कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित इस बैठक में अपर जिलाधिकारी विश्व भूषण, औषधि निरीक्षक ब्रिजेश कुमार एवं माधुरी सिंह,  लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी, संगठन मंत्री अमित अग्रवाल एवं महामंत्री युवा ब्रिगेड संजीव अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

लखनऊ केमिस्‍ट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए आईवरमेक्टिन टेबलेट की उपलब्‍धता के बारे में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष गिरिराज रस्‍तोगी ने बैठक में बताया कि यह औषधि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, तथा इसकी उपलब्धता भविष्य में भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि कहीं पर भी उपलब्धता का संकट संज्ञान में आने पर उसे तुरंत दूर करने का प्रयास किया जाएगा।