-अब तक लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक के प्रभारी पद पर दे रहे थे अपनी सेवाएं

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ वीके शर्मा को बख्शी का तालाब, साढ़ामऊ स्थित 100 बिस्तरों वाले रामसागर मिश्र (आरएसएम) संयुक्त अस्पताल का नया मुख्य चिकित्सा चिकित्सक (सीएमएस) बनाया गया है। डॉ शर्मा ने शनिवार 8 फरवरी को अपनी नयी जिम्मेदारी संभाल ली है। ज्ञात हो जानकी पुरम स्थित ट्रॉमा सेंटर का संचालन भी आरएसएम हॉस्पिटल करता है।


ज्ञात हो डॉ वीके शर्मा लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले 13 वर्षों से ब्लड बैंक प्रभारी की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे। वे इससे पूर्व केजीएमयू में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नयी जिम्मेदारी सम्भालने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में डॉ शर्मा ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। उन्होंने कहा कि मेरा यह भी प्रयास रहेगा कि आयुष्मान समेत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, शिविरों से भी लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
