Wednesday , September 11 2024

बलरामपुर अस्‍पताल के पूर्व सीएमएस डॉ वीके सक्‍सेना का निधन

देवस्‍थली आश्रम में रखा गया पार्थिव शरीर,  अंत्‍येष्टि शुक्रवार को

लखनऊ। बलरामपुर अस्‍पताल में मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक रह चुके डॉ वीके सक्‍सेना का गुरुवार सुबह दिल्‍ली में निधन हो गया। आध्‍यात्‍म में रुचि रखने वाले डॉ सक्‍सेना का पार्थिव शरीर लखनऊ में छठा मील स्थित आश्रम में रखा गया है। उनका अंतिम संस्‍कार शुक्रवार को होगा।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ सक्‍सेना ने गुरुवार सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली। 90 के दशक में बलरामपुर अस्‍पताल में मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुके डॉ सक्‍सेना ने चक गंजरिया, छठा मील पर आश्रम देवस्‍थली बना रखा था। सुबह निधन के बाद लखनऊ स्थित आश्रम में शाम 7 बजे से उनका पार्थिव शरीर रखा गया है, जहां भक्‍तों द्वारा उन्‍हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। उनकी शव यात्रा अपरान्‍ह 1 बजे आश्रम से भैसाकुंड के लिए रवाना होगी, जहां उनका पार्थिव शरीर पंचतत्‍व में विलीन होगा।