-मौजूदा कड़ाके की ठंड में दिया गया अतिरिक्त कम्बल मरीजों को पहुंचायेगा राहत
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में गरीब रोगियों एवं उनके तीमारदारों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ज्ञात रहे कि आज विभागाध्यक्ष डॉ सूर्यकांत का जन्मदिन भी होता है तो उन्होंने नव वर्ष के उपलक्ष्य तथा अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीब रोगियों को एवं उनके तीमारदारों को वर्तमान में सर्दी को देखते हुए अलग से कंबल वितरण किया यह कंबल एक अतिरिक्त कंबल के रूप में दिया गया।
उन्होंने कहा कि हालांकि रोगियों को सरकारी कंबल मिलते हैं लेकिन सर्दी को देखते हुए एक अतिरिक्त कम्बल के रूप में उनकी ठंड बचाने के लिए काम करेगा।
विभाग के सभी चिकित्सकों और रेजिडेंट्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने डॉ सूर्यकांत को जन्मदिन की बधाई दी तथा इस उपलक्ष्य में उनके द्वारा किए गए इस शुभ कार्य की सराहना की।