-आईएमए लखनऊ एवं प्रकृति भारती, बिंदौवा में हुए सम्मानित
लखनऊ। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 1 जुलाई के अवसर पर लखनऊ के वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट व फिजिशियन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ के संयोजक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के प्रवक्ता डॉ शाश्वत विद्याधर को कई जगह सम्मानित किया गया।
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ विद्याधर को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति डॉ सोनिया नित्यानन्द द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र मनोजजी के नेतृत्व में प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं एन एम ओ के संयुक्त संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में प्रकृति भारती बिंदौवा मोहनलालगंज में भी डॉ शाश्वत विद्याधर को सम्मानित किया गया।

पिछले वर्ष चिकित्सक दिवस पर डॉ शाश्वत विद्याधर को जयपुर में इंडिया के बेस्ट डॉक्टर्स अवार्ड्स की शृंखला में मोस्ट कंम्पैशनेट डॉक्टर अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका हैँ। पूर्व में डॉ शाश्वत को “चिकित्सा श्री सम्मान”, “राष्ट्रीय सदभावना सम्मान”, प्रदेश रत्न सम्मान” “चिकित्सा रत्न सम्मान” आदि से भी नवाज़ा जा चुका हैँ।
ज्ञात हो गरीबों के डॉक्टर कहे जाने वाले डॉ शाश्वत विद्याधर पुराने लखनऊ लक्ष्मणगंज में प्रिशा चैरिटेबल क्लिनिक चलाते हैं, जहां वे निःशुल्क मरीज़ देखते हैं। डॉ शाश्वत सेंट मेरी अस्पताल लक्ष्मणगंज व प्रीमियर डायगनोस्टिक पुराना हैदरगंज चौराहा के सहसंचालक भी हैं।

