-डॉ क्षितिज श्रीवास्तव के केजीएमयू से इस्तीफा देने के बाद से खाली हो गया था प्रॉक्टर पद

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रो आरएएस कुशवाहा को केजीएमयू का नया प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है। अब तक इस पद पर कार्य कर रहे न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ क्षितिज श्रीवास्तव के केजीएमयू से त्यागपत्र देने के चलते प्रॉक्टर पद रिक्त हो गया था।

कुलपति द्वारा 14 जुलाई को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रो कुशवाहा की प्रॉक्टर पद पर नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की जा रही है, इस नये कार्य के दायित्व का निर्वहन वह अन्य सौंपे गये कार्यों के साथ करेंगे। प्रॉक्टर पद पर उनकी नियुक्ति अगले आदेशों तक मान्य रहेगी।

