-भवन निर्माण तकनीक जनजागरण के लिए इं. हेमन्त सम्मानित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। रिहायशी मकानों की प्लानिंग के समय ध्यान रखने वाली बहुत जरूरी बातों को बताने के लिए एक जन जागरण गोष्ठी का आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में रविवार को हुआ जिसमें भवन निर्माण तकनीक जन जागरण अभियान के संस्थापक और संयोजक इंजीनियर हेमन्त कुमार को सम्मानित भी किया गया ।
चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में इंजीनियर हेमन्त कुमार ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए बिल्डिंग प्लानिंग की महत्वपूर्ण बातें बताईं। हेमन्त कुमार ने मंचासीन अतिथियों को अपनी पुस्तक मकान बनवाते समय ध्यान रखने वाली 125 बहुत जरूरी बातें भेंट की और सभागार में उपस्थित श्रोताओं को इस का लिंक वितरित किया ताकि इसे इंटरनेट पर निःशुल्क पढ़ा जा सके। यह पुस्तक विशेषकर भवन कारीगरों के ज्ञानवर्धन के लिए लिखी है परन्तु आम व्यक्ति के लिए भी यह उपयोगी है।
इंजीनियर हेमन्त ने बताया कि भवन निर्माण के समय ठीक से प्लानिंग न की जाय तो धन और जगह की बहुत बर्बादी होती है। ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में जहाँ लोगों को भवन विशेषज्ञ या वास्तुकार का मार्गदर्शन सुलभ नहीं रहता वहाँ बहुत नुकसान होता है। इस समस्या के निदान की दिशा में हेमन्त कुमार ने लगभग पच्चीस वर्ष पहले भवन निर्माण तकनीक जन जागरण अभियान की शुरुआत की।

इस अभियान के अंतर्गत हेमन्त कुमार ने जनोपयोगी पुस्तके लिखीं अनेक स्थानों पर गोष्ठियों का आयोजन किया और जरूरतमंदों को हजारों पुस्तकें निःशुल्क वितरित कीं बड़े स्तर पर टेलीफोनिक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चित्रकूट के विख्यात संत डॉo विराट महाराज ने भवन निर्माण तकनीक के क्षेत्र में जनसेवा के लम्बे प्रयासों और विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए इंजीनियर हेमन्त कुमार को शॉल और पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। ग्राम फीना जिला बिजनौर निवासी इंजीनियर हेमन्त कुमार बाढ़ प्रबंधन सूचना प्रणाली केंद्र परिकल्प भवन में सहायक अभियंता हैं। विज्ञान और तकनीक के प्रसार के लिए कई बार पुरस्कृत हो चुके हैं। यह सह आयोजित कार्यक्रम था जिसमें मुख्यतः सिंचाई अभियंता और समाजसेवी गुरुप्रसाद की विदाई और कर्वी के लिए गुमनाम क्रांतिकारी विश्वनाथ वैशम्पायन के शिलापट्ट का अनावरण के कार्यक्रम संपन्न हुए।
इस मौके पर समाजसेवी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इं. गुरुप्रसाद, पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे कार्यक्रम आयोजक कमलेश कुमार, संचालक साकेत मिश्रा, इं.आर्किटेक्ट ज्ञानेन्द्र कुमार, अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव, रतन सिंह, ग्राम प्रधान शिवरामपुर प्रमोद जायसवाल, समाजसेवी राजेश सोनी, एम एल सी प्रतिनिधि विवेक कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सिंचाई शशिकांत प्रसाद, लेखाधिकारी अशोक गुप्ता, प्रबंधक शांति उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय मिर्जापुर नगीना देवी व उनकी पुत्री कु. अस्मिता, गौरव, राजीव गर्ग, चंद्रशेखर सिंह पटेल, राजपरिवार से जयश्री जोग, सामाजिक कार्यकर्त्ता अनीता सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ व समाजसेवी डॉ. एस के त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद संदीप श्रीवास्तव, दृष्टि संस्था के संस्थापक शंकर लाल गुप्ता, बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष गयाप्रसाद, बौद्ध समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, जगदीश गौतम, डॉ. रमाकांत गुप्ता, सेवानिवृत्त सैनिक भानुप्रताप सिंह, इं. रजनीकांत मौर्या, इं. जय प्रकाश, इं. सबरजीत सिंह, इं. अभिषेक मिश्रा, इं. गिरीशचंद्र, महेश प्रजापति, भालेंद्र मिश्रा, भालेंद्र पाण्डेय, देवभूषण पाण्डेय, जय नारायण मिश्रा, पूर्व ग्राम प्रधान कपसेठी दिनेश निषाद, आशीष निगम, वरिष्ठ सहायक विष्णु कुमार, विवेक तिवारी, जिलेदार अजय शुक्ला, राजेश कुमार पतराखन, रावेन्द्र कुमार, राम मनोहर वर्मा, कुशल गर्ग, आनंद तिवारी, माताबदल, राजेंद्र जाटव, राजेश कुमार यादव, मंगल सिंह, राजूपाल तथा जिले के तमाम अधिकारी और समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

