-पांच चिकित्साधिकारियों का तबादला, डफरिन हॉस्पिटल की प्रमुख अधीक्षिका डॉ मधु गैरोला होंगी नयी निदेशक संक्रामक रोग
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निदेशक, संचारी रोग विभाग एवं वीरांगना अवंतीबाई महिला (डफरिन) चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका सहित पांच चिकित्साधिकारियों का तबादला किया गया है, इनमें चार चिकित्सा अधिकारी नव प्रोन्नत निदेशक ग्रेड के हैं, जबकि एक चिकित्सा अधिकारी अपर निदेशक ग्रेड के हैं।
शासन द्वारा आज 23 जनवरी को जारी आदेशों के अनुसार प्रोन्नत निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारियों में निदेशक संक्रामक रोग स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ डॉ सरोज कुमार को लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय का निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक बनाया गया है, जबकि प्रमुख अधीक्षिका वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय डॉ मधु गैरोला को डॉ सरोज कुमार के स्थान पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में निदेशक संक्रामक रोग बनाया गया है।
इनके अतिरिक्त अपर निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय डॉ संदीपा श्रीवास्तव को निदेशक केंद्रीय औषधि भंडार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के पद पर तैनात किया गया है, जबकि बरेली मंडल में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ पुष्पा पंत को बरेली में ही मानसिक रोग चिकित्सालय का निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक बनाया गया है। इसके अतिरिक्त अपर निदेशक ग्रेड के चिकित्सा अधिकारी मानसिक रोग चिकित्सालय बरेली के प्रभारी निदेशक को डॉ पुष्पा पंत के स्थान पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बरेली मंडल बनाया गया है।