Sunday , December 8 2024

डॉ राकेश दुबे होंगे उत्‍तर प्रदेश के नये परिवार कल्‍याण महानिदेशक!

-दो महानिदेशकों सहित 18 चिकित्‍साधिकारी 31 अगस्‍त को हो रहे सेवानिवृत्‍त

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में दो महानिदेशकों सहित 18 चिकित्सा अधिकारी आगामी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रिटायर होने वालों में महानिदेशक परिवार कल्‍याण डॉ मिथिलेश चतुर्वेदी भी शामिल हैं, ऐसे में नया परिवार कल्‍याण निदेशक डॉ राकेश दुबे का होना तय माना जा रहा है। डॉ दुबे वर्तमान में परिवार कल्‍याण में निदेशक पद पर हैं। दूसरे रिटायर होने वाले डीजी डॉ बद्रीविशाल पूर्व में परिवार कल्‍याण के महानिदेशक भी रहे थे। इसके बाद उन्‍हें वहां से हटाकर डीजी प्रशिक्षण बनाया गया था।  

आपको बता दें ये सभी अधिकारी सेवानिवृत्ति के लिए 60 से 62 वर्ष की गयी अधिवर्षता आयु पूरी कर रहे हैं। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार पूर्व में हो चुकी डीपीसी के अनुसार डॉ राकेश दुबे का ही महानिदेशक बनना तय है। स्वास्थ्य विभाग के जो 18 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनमें महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ बद्री विशाल, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ मिथिलेश चतुर्वेदी के साथ ही निदेशक डॉ अखिलेश कुमार, निदेशक डॉ सरोज मजूमदार, बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्र, जिला महिला चिकित्सालय झांसी की सीएमएस डॉ वसुधा अग्रवाल, जिला महिला चिकित्सालय अलीगढ़ में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ जनार्दन प्रसाद शर्मा, ओपेक चिकित्‍सालय कैली, बस्ती में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ वीरेंद्र कुमार, परिवार कल्याण महानिदेशालय ने संयुक्त निदेशक डॉ शिव किशोर गुप्ता, सहारनपुर में एसबीडी चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ रामनिवास, प्रयागराज में एमएलएन चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ श्री नारायण चतुर्वेदी, सीएमओ ऑफिस मथुरा में संयुक्त निदेशक डॉ ब्रजेश खन्ना, जिला चिकित्सालय वाराणसी में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ संतोष कुमार सिंह, श्रावस्ती जिला संयुक्त चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ राम कुमार जयंत, सीएमओ ऑफिस मऊ में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार वर्मा, सीएमओ ऑफिस मथुरा में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल सिंह, सुल्तानपुर जिला महिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ राम भरत वर्मा तथा प्रयागराज के टीबी सप्रू चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ धीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी शामिल हैं।