12 अक्टूबर को आयोजित किया गया है कार्यक्रम

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। अखिल विश्व गायत्री परिवार, गायत्री तीर्थ, शांतिकुज, हरिद्वार के विशेष प्रतिनिधि तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ0 चिन्मय पण्ड्या एक दिवसीय दौरे पर 12 अक्टूबर को लखनऊ राजधानी आ रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के मुख्य मीडिया प्रभारी उमानन्द शर्मा ने बताया कि डॉ0 पण्ड्या, गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मानवीय मूल्य एवं व्यावसायिक नैतिकता के ऋषि सूत्र देंगे। जिसे आत्मसात् कर कार्यकर्ता अपने जीवन को समाज के लिए प्रेरणादायक बनायेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन माधव सभागार, सरस्वती कुंज, निराला नगर, लखनऊ में किया गया है। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के अतिरिक्त शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं अति विशिष्ट व्यक्ति भी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि ऋषि के सूत्र हैं व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण। इससे ही राष्ट्र निर्माण सम्भव है। यह ऋषि की कल्पना है और यही गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times