-केजीएमयू की रेजीडेंट्स डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष हैं डॉ कावेरी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा डॉक्टर्स एसोसिएशन) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए बीती 21 अगस्त को चुनाव सम्पन्न हुए। इसमें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू की रेजीडेंट्स डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडीडब्ल्यूए) की अध्यक्ष डॉ कावेरी दांडे को राष्ट्रीय प्रवक्ता (नेशनल स्पोक्सपर्सन) चुना गया है।
ज्ञात हो कार्यकारिणी में देश भर से आने वाले पदाधिकारी चुने गये हैं, इनमें उत्तर प्रदेश से केवल डॉ कावेरी दांडे ही चुनी गयी हैं। डॉ कावेरी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चुने जाने पर आरडीडब्ल्यूए के जनरल सेक्रेटरी डॉ सौरभ, डॉ अमरीश, डॉ कृष्णा चौबे, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ सुदीप्ति, डॉ रवि मिश्रा, डॉ आलोक श्रीवास्तव, डॉ त्रिपुरारी पांडेय सहित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times