Friday , November 22 2024

डॉ गिरीश गुप्‍ता नेशनल कमीशन फॉर होम्‍योपैथी की रिसर्च कमेटी में शामिल

-नेशनल कमीशन फॉर होम्‍योपैथी ने किया कई कमेटियों का गठन

डॉ गिरीश गुप्ता

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। विभिन्न प्रकार के स्त्री रोगों, त्वचा रोगों सहित कई दूसरी असाध्‍य बीमारियों पर सफल शोध कर अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में अपनी शोधों को दर्ज कराने वाले लखनऊ के वरिष्ठ होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ गिरीश गुप्ता को नेशनल कमीशन फॉर होम्‍योपैथी (एनसीएच) की होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड की रिसर्च कमेटी में स्थान दिया गया है। आपको बता दें कि अपने कार्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए एनसीएच ने कई कमेटियों का गठन किया है।

जानकारी के अनुसार नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी ने कई कमेटियों का गठन किया है इनमें होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड कोर कमेटी, होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड एनएसआर रजिस्ट्रेशन, होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड रिसर्च कमेटी, मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड एक्सपर्ट कमेटी तथा एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन बोर्ड एक्सपर्ट कमेटी शामिल है।

होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड रिसर्च कमेटी में लखनऊ स्थित गौरांग होम्योपैथी एंड रिसर्च सेंटर के संस्थापक डॉ गिरीश गुप्ता, कोट्टायम से डॉ के सी मुरलीधरन, मलप्पुरम से डॉ वीनू कृष्णन, कोलकाता के डॉ शुभोमय घोष, कोलकाता के डॉ प्रशांत राठ और न्यूयॉर्क के डॉ शिशिर पलसापुरे शामिल हैं।

इसी प्रकार होम्‍योपैथी एजुकेशन बोर्ड एलएसआर रेगुलेशंस में नई दिल्ली से डॉ आशीष दत्ता, जयपुर से डॉ पंकज शर्मा, गुजरात के डॉ कल्पित संघवी, नई दिल्ली से डॉ नंदिनी शर्मा, कोलकाता से डॉ रजत चट्टोपाध्याय, भोपाल के डॉ अजय सिंह परिहार, कोलकाता के डॉ लोकनाथ बहेड़ा तथा जयपुर के डॉ शिशिर माथुर शामिल हैं।

होम्योपैथी एजुकेशनल बोर्ड कोर कमेटी में पालघर के डॉ कुमार धवाले, सलेम के डॉ पीके सुधीर, भावनगर के डॉ गिरीश पटेल, कोलकाता के डॉ श्यामल कुमार मुखर्जी, हैदराबाद के डॉ श्रीनिवास रेड्डी और डॉ चिंतामणि नायक शामिल हैं।

इसी प्रकार मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड की एक्सपर्ट कमेटी में हैदराबाद के डॉ प्रवीण कुमार, बंगलुरु के डॉ श्रीपद हेगड़े, कानपुर से डॉ चरणजीत कौर, नई दिल्ली की डॉ आशा चौधरी, कालीकट के डॉ कृष्णन पी, हैदराबाद के डॉ नवीन पावस्कर, नई दिल्ली से डॉ चिंता श्रीनिवास राव और कोलकाता के डॉ स्वपन पॉल शामिल हैं।

एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन बोर्ड की एक्सपर्ट कमेटी में नई दिल्ली से डॉ के एस सेठी,  नई दिल्ली से ही डॉ परवीन ओबेरॉय, गुजरात के डॉ नरेश उपाध्याय, पाणिग्रही से डॉ देबी प्रसाद, बंगलुरु से डॉ एमआर श्रीवत्सन, हिमाचल प्रदेश से डॉ आशुतोष भारद्वाज, चंडीगढ़ से डॉ मंजूश्री और कोलकाता से डॉ ऑस्टिन जोस शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.