Sunday , September 8 2024

केजीएमयू में 16 गोल्‍ड मेडल के साथ एमबीबीएस की डॉ आकर्षि गुप्‍ता ने किया टॉप

-44 टॉपर्स की सूची जारी, 10 गोल्‍ड मेडल के साथ डॉ सना मोहसिन दूसरे नम्‍बर पर
-25 अक्‍टूबर को मनाया जायेगा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति नहीं आ रहे

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आगामी 25 अक्‍टूबर को मनाया जायेगा। इस बार एमएमबीएस की डॉ आकर्षि गुप्‍ता ने टॉप किया है, जबकि दूसरे नम्‍बर पर डॉ सना मोहसिन हैं। आज 40 टॉपर्स की सूची केजीएमयू प्रशासन ने जारी की है, हालांकि सूची अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुई है, इसमें कुछ विद्यार्थियों के नाम अभी लिखे जाने बाकी हैं, लेकिन टॉपर में कोई बदलाव नहीं होना है।

डॉ आकर्षि गुप्ता, सर्वोच्च‍ स्थान

केजीएमयू की प्रति कुलपति प्रो मधुमति गोयल और प्रो विनीता दास द्वारा आज बुलाये गये संवाददाता सम्‍मेलन में आगामी 25 अक्‍टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर मीडिया सेल के डॉ सुधीर सिंह तथा डॉ शीतल वर्मा भी उपस्थित थीं। पहले तय हुआ था कि मुख्‍य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आयेंगे, लेकिन पत्रकार वार्ता में बताया गया कि अब राष्ट्रपति नहीं आ रहे हैं। प्रो मधुमति गोयल ने बताया कि कुलाधिपति व राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल के आदेश पर पहली बार ऐसा हो रहा है कि दीक्षांत समारोह में कक्षा 5 के करीब 50 बच्‍चे भी शामिल होंगे, इन बच्‍चों को उपहार के रूप में फल दिये जायेंगे। उन्‍होंने बताया कि इसके अलावा अन्‍य अतिथियों के स्‍वागत के लिए भी पुष्‍पगुच्‍छ देने के स्‍थान पर पुस्‍तकें दी जायेंगी।

डॉ सना मोहसिन, द्वितीय स्थान

उन्‍होंने बताया कि यूजी में चांसलर मेडल सहित 16 गोल्‍ड मेडल के साथ सबसे ज्‍यादा मेडल जीतकर आकर्षि गुप्‍ता ने टॉप किया है जबकि दूसरे नम्‍बर पर सना मोहसिन रही हैं सना ने हीवेट मेडल के साथ 10 गोल्‍ड मेडल जीते हैं। इनके अलावा अन्‍य मेधावियों की सूची में डॉ शालिनी सिंह, डॉ पुनीत प्रकाश, डॉ सौरभ गुप्‍ता, डॉ सागरिका महापात्रो, डॉ समीर एम हालागेरी, डॉ समर्थ अग्रवाल, डॉ सौरव प्रधान, डॉ परमिन्‍दर सिंह मंघेरा, डॉ ज्‍योति, डॉ विकास जानू, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ शशांक कुमार, डॉ चंद्रमौलि मिश्र, डॉ सुगंधी शर्मा, डॉ शिखा आनंद, डॉ खुशबू पाण्‍डेय, डॉ रोहिन के सैनी, डॉ उमेश चंद्र त्रिपाठी, डॉ आकाश खण्‍डेलवाल, डॉ कुंतल कुमार सिन्‍हा, डॉ नीतिका पाण्‍डेय, डॉ नईम शरीफ, डॉ चंद्र शेखर पाण्‍डेय, डॉ आशुतोष कपूर, डॉ अभिलाषा सिन्‍हा, डॉ तान्‍या दीक्षित, डॉ बापी बर्मन, डॉ अंजलि सचान, डॉ जयदेव एस, डॉ कृष्‍ण कुमार चौबे, डॉ नूपुर श्रीवास्‍तव, डॉ स्‍वाती प्रियदर्शिनी, डॉ अनामिका दास, डॉ आफताब अहमद अंसारी, डॉ निशांत कुमार जायसवाल, डॉ शैफाली गोयल, डॉ मीनाक्षी वी, डॉ अंशु और डॉ एसके दास शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-समर्पण के साथ समय का सदुपयोग के मंत्र ने डॉ आकर्षि गुप्‍ता को बनाया टॉपर