कुल 24 स्थानों के निरीक्षण में 16 स्थानों पर मिले लार्वा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहा सघन जलजनित रोग नियंत्रण अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को 24 स्थानों पर निरीक्षण किया गया जिसमें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के चार छात्रावासों सहित 16 स्थानों पर डेंगू मच्छर के लार्वा मिले। इन सभी स्थानों के जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी कर दी गयी है।
ला प्लास कॉॅम्प्लेक्स भी डेंगू मच्छर के लार्वा की चपेट में
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक और सहायक मलेरिया अधिकारियों की टीम ने विभिन्न सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों सहित 24 स्थानों पर रखे कूलर, गमले, पानी की टंकियों आदि में मच्छरजनित स्थितियों की जांच की गयी तो केजीएमयू के टीजी हॉस्टल, महामाया गल्र्स हॉस्टल, डीके हॉस्टल तथा बीएल लक्ष्मी हॉस्टल मेेंं डेंगू मच्छर के लार्वा पाये गये। इसके अलावा ला प्लास कॉम्प्लेक्स, मदेयगंज पुलिस चौकी, रघुवर कृपा गेस्ट हाउस सहित कुल 16 जगहों पर डेंगू मच्छर के लार्वा मिले।
इसके अतिरिक्त अभियान के तहत शुक्रवार को एंटी लार्वा स्प्रे टीमों द्वारा चार वार्डों कदम रसूल वार्ड, फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम, अयोध्यादास वार्ड तथा जानकीपुरम द्वितीय के 53 मोहल्लों मेंं एंटी लार्वा का छिडक़ाव किया गया।