Wednesday , October 9 2024

संजय गांधी पीजीआई में कोरोना वॉरियर्स के बीच क्रिकेट मैच

-हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट में एसजीपीजीआई स्‍टाफ की टीम रही विजेता

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब के तत्‍वावधान में कोरोना वॉरियर्स के बीच हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में रेजीडेंट्स, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों की चार टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जनवरी को एसजीपीजीआई रेजीडेंट्स और एसजीपीजीआई स्‍टाफ की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें एसजीपीजीआई स्टाफ टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की।

संस्‍थान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अजीत ने फाइनल मैच के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। इस मैत्री किक्रेट मैच के आयोजन की अध्यक्षता निदेशक प्रो आर.के. धीमन ने की। प्रो धीमन ने दोनों टीमों को बधाई दी और एसजीपीजीआई क्रिकेट मैदान में विभिन्न सुविधाओं को बढ़ाने का वादा किया।