-कुल मृतकों की संख्या पहुंची 62, संक्रमितों की संख्या 3071 इनमें 1250 ठीक हो चुके
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो और लोगों की मौत हो गयी है, इस तरह राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 62 पहुंच गया है, 73 नये मामले सामने आये हैं, जिससे कुल कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वालों की संख्या 3071 पहुंच गयी है।
राज्य निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि हालांकि कुल संक्रमित 3071 लोगों में ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1250 हो गयी है, आज 120 और लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया यानी इस समय सक्रिय मरीज जिनका इलाज चल रहा है, उनकी संख्या 1759 है, जो कल 1808 थी। आज 73 नये मामले आने के बाद भी यह आंकड़ा कल से कम हुआ है।
राजधानी लखनऊ में आज 6 मरीजों का पता चला, इससे कुल मरीजों की संख्या 237 पहुंच गयी है, अभी तक एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। कुल 161 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 75 हो गयी है।