-पोस्टर, भाषण, संविधान क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही दिलायी गयी संविधान की शपथ
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संविधान दिवस पर राज्यपाल के निर्देशों के अनुपालन में यहां राजधानी के टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद अस्पताल एवं महाविद्यालय में भी समारोह का आयोजन किया गया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र ने बताया कि गरिमा पूर्ण तरीके से मनाये गये संविधान दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्रधानाचार्य एंव अधीक्षक डॉ माखनलाल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के पंचकर्म विभाग में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने अपने भाषण में संविधान के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य रखे। डॉ माखनलाल ने संविधान निर्माताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार देश की सम्प्रभुता को अक्षुण्ण रखने वाला संविधान देशभक्ति का सबसे बड़ा ग्रंथ है।
कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका डा.शचि श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष पंचकर्म द्वारा निभायी गयी। इस मौके पर पोस्टर, भाषण, संविधान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ सुधा सिंह, डॉ शरद जौहरी, डॉ हरिश्चन्द्र कुशवाहा, डॉ अनीता सहित महाविद्यालय एवं अस्पताल के सभी शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने संविधान की शपथ ली।