Thursday , April 25 2024

संजय गांधी पीजीआई की ओपीडी में बदलाव, अब ज्‍यादा मरीज देखे जायेंगे

-बदली व्‍यवस्‍था में 20 नये व 40 पुराने रोगियों को देखा जायेगा  

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में ओ0 पी0 डी0 सेवाओं की व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किये जा रहे हैं, इन नये परिवर्तनों में समय और रोगियों की संख्‍या में वृद्धि की जा रही है।

संस्‍थान के निदेशक डॉ आरके धीमन ने बताया कि यह नयी व्‍यवस्‍था अगले सप्‍ताह से लागू किये जाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार अब सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार ओपीडी प्रातः 9.30 से अपरान्‍ह 4 बजे तक और शनिवार को प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान ओ0पी0डी0 में 20 नये रोगी और 40 पुराने रोगी देखे जायेंगे, अभी तक 10 नये और पांच पुराने मरीज ही देखे जा रहे थे।  

ओपीडी में रोगियों को कोविड की ट्रूनैट रिपोर्ट के साथ भी देखा जाएगा। कोविड जांच के लिए ट्रूनैट और आरटीपीसीआर का टेस्ट अपरान्‍ह 1 बजे तक ही किया जाएगा। जो रोगी और उनके सहायक बिना ट्रूनैट/ आरटीपीसीआर  जांच के ओ0 पी0 डी0 पहुंच गए हैं, वे जन संपर्क पटल/ स्क्रीनिंग काउंटर 2 पर जाकर टेस्ट करा सकते हैं। जांच रिपोर्ट आ आने पर उन्हें 1 बजे से 4 बजे तक ओपीडी में देखा सकता है।