कई दिनों से आ रहा है बुखार
लखनऊ। प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्रियों में शुमार नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। सोमवार को भर्ती बुखार से पीडि़त कैबिनेट मंत्री का चार डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। संस्थान प्रशासन के मुताबिक मंत्री श्री खन्ना का बुखार सामान्य है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री खन्ना को कई दिनो से बुखार आ रहा था, ठीक न होने की दशा में सोमवार को उन्हें पीजीआई लाया गया। पीजीआई की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने देखा और जांचें कराईं। अंत में भर्ती कराने की सलाह देते हुए उन्हें इमरजेंसी के दो नंबर कक्ष में भर्ती कर दिया। संस्थान प्रशासन ने श्री खन्ना के इलाज के लिए चार सीनियर डॉक्टर इंडोक्राइन सर्जरी के डॉ.सुशील गुप्ता, कार्डियोलॉजी के डॉ.आदित्य कपूर, यूरोलॉजी के डॉ.संजय एवं डॉ.एस के अग्रवाल की टीम गठित कर दी। टीम डाक्टर्स का कहना है कि संबन्धित जांचे कराई जा रही हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद इलाज मुहैय्या कराया जायेगा।