Thursday , February 20 2025

सांई शरण धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय का संचालन करेगी भारत विकास परिषद की परमहंस शाखा

-होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन की बैठक में एकस्वर से मिला पदाधिकारियों का समर्थन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। मडि़यांव क्षेत्र में गायत्री नगर, नौबस्ता खुर्द स्थित होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के भवन में स्थित सांई शरण धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय का संचालन भारत विकास परिषद की परमहंस शाखा ने करने पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दी है, तथा कहा है कि जल्दी ही इस निर्णय को कार्यकारिणी में पास करा कर क्रियान्वित किया जायेगा। इस आशय की घोषणा मंगलवार 11 फरवरी को भारत विकास परिषद परमहंस शाखा के अध्यक्ष प्रो दिनेश चन्द्र मिश्र की उपस्थिति में उपाध्यक्ष प्रशांत जैन ने की है। श्री जैन ने यह भी घोषणा की कि भवन के द्वितीय तल पर गोल्डन फ्यूचर ट्रस्ट स्कूल के लिए बन रहे हॉल की छत के लिए लगने वाले शेड का निर्माण वह व्यक्तिगत रूप से अपने व्यय पर करायेंगे।

श्री जैन ने यह घोषणा गौरांग क्लीनिक एंड सेंटर फॉर होम्योपैथिक रिसर्च कार्यालय पर बुलायी गयी बैठक में भाग लेते हुए की। बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष, डॉ गिरीश गुप्ता ने की। होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में नव वर्ष चेतना समिति, भारत विकास परिषद, गोल्डन फ्यूचर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठ​क की शुरुआत में डॉ गिरीश गुप्ता ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के भवन के निर्माण तथा वहां पर संचालित हो रहे पांच प्रोजेक्ट सांई शरण धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय, गोल्डन फ्यूचर ट्रस्ट स्कूल (पूर्व में भारत ज्योति धर्मार्थ शिक्षा केंद्र), रोटरी सीमा प्रेरणा सिलाई स्कूल, सरस्वती डेंटल कॉलेज ग्रामीण सेटेलाइट सेंटर और सम्राट विक्रमादित्य कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के बारे में जानकारी दी।

डॉ गिरीश गुप्ता ने बताया कि लखनऊ के महापौर रह चुके डॉ एससी राय की प्रेरणा से उन्होंने भारत विकास परिषद की सदस्यता लेते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में कदम रखा था। इसके बाद से विभिन्न प्रकार की समाज सेवाओं का सफर अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि 2007 में भवन के निर्माण के बाद भवन और सबसे पहले शुरू हुए सांई शरण धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय का उद्घाटन 24 मार्च, 2007 को लखनऊ के तत्कालीन महापौर डॉ दिनेश शर्मा ने डॉ एससी राय की उपस्थिति में किया था। बैठक में उपस्थित नव वर्ष चेतना समिति के महामंत्री डॉ सुनील अग्रवाल ने सांई शरण धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय का नाम बदलकर डॉ एससी राय के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया। इसके साथ ही होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के इस भवन, जहां ये पांचों प्रोजेक्ट चल रहे हैं, का नाम विक्रमी संवत को बनाने वाले सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर रखने पर भी चर्चा हुई।

बैठक में वर्तमान में गोल्डन फ्यूचर स्कूल के संचालन का दायित्व निभाने वाले शोभित नारायण अग्रवाल ने बताया कि शहर के दो प्रतिष्ठित स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल एवं सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने कहा है कि गोल्डन फ्यूचर स्कूल में शिक्षित किये जा रहे बच्चे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग NIOS की परीक्षा पास करने के बाद उनके स्कूल में कक्षा 3 में प्रवेश ले सकते हैं। ज्ञात हो वंचित और गरीब परिवार के बच्चों को साक्षर करने के उद्देश्य से शुरू किये गये इस धर्मार्थ स्कूल में प्रवेश उन्हीं बच्चों को दिया जाता है, जिनके माता-पिता उन्हें स्कूल नहीं भेज पाते हैं।

बैठक में डॉ गिरीश गुप्ता, डॉ सुनील अग्रवाल, प्रो दिनेश चन्द्र मिश्र, शोभित नारायण अग्रवाल, प्रशांत जैन के साथ ही यतीन्द्र कुमार गुप्ता, सेवानिवृत्त अधिकारी अमरजीत मिश्र, भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के दिनेश चंद्र मौर्य, भारत विकास परिषद परमहंस शाखा के राजेश गोयल, रंजना गुप्ता, आंचल टुटेजा, नमिता शर्मा, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव और मदनलाल अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.