Saturday , November 23 2024

वाहन चलाते समय धैर्य दिखायें, गुस्‍सा और जल्‍दबाजी दिमाग से रखें दूर

-शुभम सोती फाउंडेशन ने अपना वार्षिक कार्यक्रम वाकाथॉन का किया आयोजन

-मुख्‍य अतिथि मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने 10 ट्रैफि‍क कर्मियों को किया सम्‍मानित

 
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि सड़क पर वाहन चलाते समय लोगों को चाहिये कि वे धैर्य दिखायें, ड्राइविंग के समय दिमाग में शांति रखें, किसी तरह का गुस्‍सा, जल्‍दबाजी नहीं करें। ऐसा करेंगे तो आपकी यात्रा दुर्घटनारहित रहेगी और आप सुरक्षित अपने गन्‍तव्‍य तक पहुंच जायेंगे।

 

श्री सिंह ने यह बात शुभम सोती फाउंडेशन द्वारा विभा वाणी के सहयोग से आयोजित वाकाथॉन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्‍बो‍धन में कहीज्ञात हो शुभम सोती फाउंडेशन पिछले आठ सालों से प्रत्‍येक वर्ष 5 जनवरी को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस मौके पर फाउंडेशन द्वारा 10 यातायात पुलि‍स कर्मियों को सम्‍मानित भी किया गया। इनमें जगमोहन सिंह विष्ट, विनोद सिंह, राजेश कुमार सिंह, जय हिन्द विश्वकर्मा, तुलसी राम, बलराम सिंह, प्रमोद कुमार, संजय उदैनिया, राजेश गौतम, तथा विनीत कुमार शामिल हैं।


कार्यक्रम में  विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उत्तर प्रदेश गुरु प्रसाद,  एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर गंगा फल, एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ए के पांडेय,  एस पी ट्रैफिक रवि शंकर निम पुलिस लखनऊ, आर टी ओ एके सिंह, चीफ कोऑर्डिनेटर विभा वाणी उत्‍तर प्रदेश वी पी सिंह, संगठन मंत्री विज्ञान भारती अवध प्रांत श्रेयांश मंडलोई,  विभा वाणी की चीफ कोऑर्डिनेटर रमा तिवारी, एरिया सर्विस मैनेजर हीरो मोटोकॉर्प  विक्रम सिंह, जोनल सेफ्टी मैनेजर हीरो मोटोकॉर्प विवेक सहगल, सेफ्टी इंचार्ज हीरो मोटोकॉर्प सुमित मिश्रा, सेफ्टी इंचार्ज हीरो मोटोकॉर्प पंकज मिश्रा उपस्थित हुए।

शुभम सोती फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सोती ने बताया की शुभम सोती
फाउंडेशन निरंतर सड़क सुरक्षा जागरूकता पर कार्यावत रहता है और समय-समय पर विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलता रहता है।  जिसमें 5 जनवरी एवं 15 जुलाई को संस्था के मुख्य कार्यक्रम होते हैं जिसमे से एक वाकाथॉन है।  वाकाथॉन का आयोजन गाठ ८ वर्षो से निरंतर 5 जनवरी को कराया जा रहा है।  वाकाथॉन 2019 मे लगभग 1000 लोगों ने भाग लिया जिसमे 10 स्कूल व एनसीसी कैडेट्स और शहर के नागरिक सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अनवारुल अब्बासी ने बताया कि शुभम सोती
फाउंडेशन सड़क सुरक्षा जागरूकता पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है जिसमे ज़ेबरा फ्लैग कैंपेन, चित्र कला प्रतियोगिता, प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता , सेव माइनर कैंपेन, वियर हेलमेट बी सेफ, अराइव  सेफ मुख्य हैं और जल्द ही उनकी संस्था शुभम सोती फाउंडेशन ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से कुछ नए अभियान शुरू करेगी।

वाकाथॉन 2019 में यातायात नियमों पर आधारित प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता भी कराई गई। आरजे प्रतीक मेहरा और भूप सिंह यादव ने प्रतियोगिता सम्पन्य कराई और सही उत्तर देने वाले को उपहार के रूप मे हेलमेट दिया।

वाकाथॉन 2019 में  आये सभी लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो के पालन करने की शपथ भी दिलाई गयी। इस मौके पर मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने तीन दिव्‍यांग जनों को ट्राइसाइकिल भेंट की।