Wednesday , February 5 2025

कैंसर को प्रथम स्टेज में ही डायग्नोस किये जाने पर किया जायेगा जागरूक

-संजय गांधी पीजीआई में लखनऊ पैथोलॉजिस्ट ग्रुप की पीरियाडिक एकेडमिक मीटिंग व हेल्थ वॉक टूर 25 जनवरी को

सेहत टाइम्स

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में कल 25 जनवरी को लखनऊ पैथोलॉजिस्ट ग्रुप की 47वीं पीरियाडिक एकेडमिक मीटिंग और हेल्थ वॉक टूर का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक की मेजबानी एसजीपीजीआई का पैथोलॉजी विभाग कर रहा है। इस बैठक में कैंसर की शीघ्र डायग्नोसिस की दिशा में कदम विषय पर चर्चा की जायेगी। इस चर्चा का उद्देश्य आम जन को कैंसर की प्रारंभिक पहचान के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करना है यह देखने में आता है कि शरीर में कोई गांठ होने पर लोग सुई द्वारा जांच एफ एन ए‌ सी या बायोप्सी जांच से परहेज करते है जिससे बीमारी स्टेज 3 या 4 मे पहुंच जाती है जिसके कारण कैंसर के इलाज मे सफलता की दर कम हो जाती है और इलाज भी बहुत महंगा हो जाता है वही प्रारंभिक अवस्था मे कैंसर की पहचान से शत प्रतिशत इलाज संभव है।

यह जानकारी देते हुए पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर मनोज जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों और शहर से लगभग 100 पैथोलॉजिस्ट के भाग लेने की उम्मीद है। इस मौके पर स्वस्थ जीवन शैली के लिए पैदल चलने के लाभों और प्रारंभिक कैंसर के निदान में रोगविज्ञानियों की भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक हेल्थ वॉक टूर का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंसर रोग का पूर्वानुमान और कैंसर रोगी का जीवित रहना उसके प्रारंभिक चरण में कैंसर की डायग्नोसिस पर निर्भर करता है। फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी और बायोप्सी की हिस्टोपैथोलॉजी जाँच के साथ-साथ मॉलिक्यूलर जाँच जैसे उन्नत डायग्नोस्टिक ​​तौर-तरीकों द्वारा और करके कैंसर का शीघ्र पता लगाने में पैथोलॉजिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

उन्होंने बताया कि लखनऊ पैथोलॉजिस्ट ग्रुप (एलपीजी) का गठन अगस्त 2010 में एसजीपीजीआई में किया गया था, जिसमें लखनऊ के पैथोलॉजिस्ट के बीच अकादमिक गतिविधि को बढ़ावा देने और पैथोलॉजी में रीसेंट एडवांसेस के साथ अपडेट रहने के उद्देश्य से लखनऊ के पैथोलॉजिस्ट, शैक्षणिक संस्थानों के रेजिडेंट डॉक्टर, कॉर्पोरेट अस्पतालों और निजी पैथोलोजिस्ट चिकित्सकों को शामिल किया गया था। यह शहर के सभी रोगविज्ञानियों के बीच बातचीत और संचार के लिए एक साझा मंच है। शहर के विभिन्न संस्थानों के बीच त्रैमासिक आधार पर आधे दिन की शैक्षणिक बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अपनी स्थापना के बाद से एलपीजी ने 6 चक्र पूरे करते हुए 46 सफल बैठकें आयोजित की हैं। इन एलपीजी बैठकों ने पैथोलॉजिस्ट और पैथोलॉजी रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच शैक्षणिक गतिविधि और पैथोलॉजी प्रैक्टिस के लिए लखनऊ में संस्थानों के सहयोग को बढ़ावा दिया है। अतीत में एसजीपीजीआईएमएस, कमांड हॉस्पिटल, केजीएमयू, आरएमएलआईएमएस, एरा मेडिकल कॉलेज, मैक्स सहारा हॉस्पिटल, विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेदांता हॉस्पिटल और लखनऊ एसोसिएशन ऑफ प्रैक्टिसिंग पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट (एलएपीपीएम) द्वारा एलपीजी बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.