Thursday , November 21 2024

निजी अस्‍पतालों, क्‍लीनिकों को ओपीडी चलाने में पूरे सहयोग का आश्‍वासन

-आईएमए ने मनाया डॉक्‍टर्स डे, कोरोना वारियर्स डॉक्‍टर्स को किया सम्‍मानित

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। लखनऊ के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ नरेन्‍द्र अग्रवाल ने निजी क्षेत्र के चिकित्‍सकों से कहा है कि आप लोग अपनी क्‍लीनिक, अस्‍पताल, नर्सिंग होम में ओपीडी सेवाओं को प्रारम्‍भ करिये, इसके लिए मेरा आपको पूरा सहयोग है, हां इतना जरूर ध्‍यान रखना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मुख्‍य रूप से सोशल डिस्‍टेंसिंग, मास्‍क, हाथों का सैनिटाइजेशन जैसे निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन अवश्‍य करिये।

सीएमओ ने यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा द्वारा डॉक्‍टर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉक्‍टरों को सम्‍बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में कोरोना योद्धा चिकित्‍सकों को सम्‍मानि‍त भी किया गया, इनमें मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ नरेन्‍द्र अग्रवाल सहित 36 चिकित्‍सकों को सम्‍मानित किया गया।

डॉक्‍टर्स डे के समारोह‍ की शुरुआत सुबह आईएमए की सामाजिक सरोकार विंग द्वारा आयोजित पौध वितरण के साथ हुई, रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में तथा संजय गांधी पीजीआई के निकट पीके पैथोलॉजी में आईएमए के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ पीके गुप्‍ता द्वारा औषधीय पौधों का वितरण दिन भर चलता रहा। अपरान्‍ह में सीएमओ डॉ अग्रवाल के आईएमए भवन पहुंचने के बाद उनका कोरोना वारियर के रूप में सम्‍मान करते हुए आईएमए की अध्‍यक्ष डॉ रमा श्रीवास्‍तव ने गाइड लाइन्‍स का पालन करते हुए डॉक्‍टर्स डे पर एक व्‍याख्‍यान ऑनलाइन प्रस्‍तुत किया, साथ ही दूसरे कोरोना वारियर्स को प्रशस्तिपत्र देते हुए ऑनलाइन सम्‍मानित किया। डॉ रमा ने डॉ बिधान चंद्र राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए अपने व्‍याख्‍यान में कोरोना काल में सतर्क रहने वाली बातों के बारे में व्‍याख्‍यान दिया।

इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने डॉ बी सी राय के चित्र को माला पहना कर सम्मान अर्पित किया। इस अवसर डॉ रमा श्रीवास्तव द्वारा डॉक्टर दिवस को भी टीचर्स डे की भांति सरकारी मान्यता देने की मांग दोहराते हुए कहा गया कि इससे चिकित्सा कर्मियों का मनोबल और बढ़ेगा। इस अवसर पर डॉ जे डी रावत, डॉ पी के गुप्ता, डॉ जी पी सिंह, डॉ मनीश टंडन, डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ मनीषा भार्गव, डॉ राका प्रसाद, डॉ ए के मिश्रा, डॉ शाश्वत विद्याधर, डॉ प्रज्ञा खन्ना, डॉ पियाली भट्टाचार्य सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने उपस्थित हो कर पौध वितरण में सहयोग किया।

इन कोरोना योद्धा डॉक्‍टर्स को किया गया सम्‍मानित

जिन कोरोना योद्धा डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया है उनमें डॉ रमा श्रीवास्तव, डॉक्टर जे डी रावत, डॉ शशि राय, डॉ मनीषा भार्गव, डॉ ऋतु सक्सेना, डॉक्टर संगीता मेहरोत्रा, डॉ निधि निरंजन, डॉ अंजना सिंह, डॉ विनीता मित्तल, डॉ सरिता सिंह, डॉ सुमीत सेठ, डॉ अभिषेक शुक्ला, डॉ अनूप अग्रवाल, डॉक्टर उप्‍शम गोयल, डॉक्टर उत्कर्ष बंसल, डॉक्टर एस चौधरी, डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉक्टर अलीम सिद्दीकी, डॉ संजय अरोड़ा, डॉ एनके श्रीवास्तव, डॉ अजय चौधरी डॉक्टर दीपक मेहान, डॉक्टर जगदीप वर्मा, डॉक्टर संजय सक्सेना, डॉ मनोज कुमार अस्थाना, डॉक्टर वारिजा सेठ, डॉक्टर मनीष टंडन, डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ जीपी सिंह, डॉक्टर रुखसाना खान, डॉक्टर एसएन संखवार, डॉ पी के गुप्ता, डॉक्टर राका प्रसाद, डॉक्टर मनीष सक्सेना, डॉ एके सिंह और डॉ एनके गुप्ता शामिल हैं।