Thursday , May 8 2025

राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव के पद पर लगातार तीसरी बार मनोनयन पर अशोक कुमार का सम्मान

-राजकीय नर्सेज संघ के प्रदेश कार्यालय पर किया गया सम्मानित

सेहत टाइम्स

लखनऊ। ऑल इंडिया नर्सेज फेडरेशन नई दिल्ली के अधिवेशन में अशोक कुमार को अतिरिक्त महासचिव के पद पर लगातार तीसरी बार मनोनीत किये जाने से पूरे प्रदेश की नर्सेज में ख़ुशी की लहर दौड़ गई, जिसके उपलक्ष्य में आज अशोक कुमार को राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश कार्यालय पर सम्मानित किया गया।

ऑल इंडिया नर्सेज फेडरेशन के अधिवेशन में कई प्रदेशों के नर्सेज पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अशोक कुमार ने पूरे देश में नर्सेज के लिए *एक देश एक वेतनमान और भत्ते* की माँग करते हुये नर्सेज की अन्य समस्याओं जैसे सरकारी अस्पतालों,संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में नर्सेज संवर्ग में निजीकरण एवम आउटसोर्सिंग ख़त्म करने, एनपीएस एवं यूपीएस को समाप्त करते हुए पूर्व की भाँति पुरानी पेंशन को पुनः लागू करने के लिए केन्द्र सरकार से एवं आल इंडिया नर्सेज फेडरेशन की सलाहकार जी0 के0 खुराना से अनुरोध किया।

 

अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से राजकीय नर्सेज संघ की अध्यक्ष शार्ली भंडारी एवं लता सचान को उपाध्यक्ष पद पर एवम बबीता गोस्वामी, कौशल्या गौतम, पवन मिश्रा, वेल्मा वेक्टर, नेहा केशरवानी, बीना त्रिपाठी को सदस्य पद मनोनीत किया गया।

राजकीय नर्सेज संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार द्वारा सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए नर्सेज हित में कार्य करने हेतु अनुरोध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.